scriptसिल्वर ज्वेलरी पहनने के भी हैं कुछ रूल्स | Rules top wear Silver Jewellery | Patrika News
फैशन

सिल्वर ज्वेलरी पहनने के भी हैं कुछ रूल्स

इस बार शनीवार को अपने फ्रेंड़स के साथ लंच या डिनर पर प्लान करें स्कर्ट और
चांदी की ज्वेलेरी

Mar 21, 2015 / 03:58 pm

प्रियंका चंदानी

आपके पहनावे में स्टाइल डालने के लिए यदि आप हर बार सोचती हैं तो उसके लिए किसी ज्वेलेरी से बढकर कुछ नहीं हो सकता। इस बार गरमी का सीजन आपके लिए सिल्वर यानी चांदी की ज्वेलेरी का ऑप्शन होगा। कॉर्पोरेट लंच हो या फिर बॉयफ्रेंड के साथ स्पेशल डेट चादी की ज्वेलेरी अपना सारा काम अच्छी तरह से करेगी। ज्वेलेरी पहनने के तरिकों के लिए जानिए कुछ अाइिडया।

चांदी की ज्वेलेरी कुछ आदिवासी फ्लेवर देती है ऎसे में अपने आपको डिफरेंट लुक देने के लिए गले में लंबा नेकलेस पहनें।

सिल्वर की ज्वेलेरी में स्टेटमेंट पीसेज आते हैं ऎसे में जरूरी है आप अपने स्टाइल को नहीं बदलें।

क्युट कलरफूल स्कर्ट के साथ चादी की ज्वेलेरी जितना स्टाइलिश कुछ नहीं होता। इस बार शनीवार को अपने फ्रेंड़स के साथ लंच या डिनर पर प्लान करें स्कर्ट और चांदी की ज्वेलेरी।

कुछ केस में तो यह सही है कि जितना ज्यादा, उतना ही अच्छा, कुछ केस में तो यह बात सही है लेकिन जब आप चांदी की ज्व्लरी पहनना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कहां पर रूकना है। गलेका एक हार, हाथों की चुडियां और ऎक अंगुठी आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए बहुत है।

यदि आप फूल या वन फोर्थ ब्लाउज पहन रही हैं तो कानों में बड़े इयरिंग पहनें। यह स्टाइल आपको क्लासी लुक देगा।

ऑफिस लुक के लिए चादी की ज्वेलेरी को कम से कम पहनें। ऑफि स की फॉर्मल ड्रेस के साथ हल्की ज्वेलेरी आपको क्लासी लुक देगी।

लाल रंग की ड्रेस के साथ चांदी की ज्वेलेरी सबसे खुबसूरत कलेक्शन है। तो अब लाल ड्रेस के साथ सिल्वरी ज्वेलरी जरूर पहनें।

Home / Fashion / सिल्वर ज्वेलरी पहनने के भी हैं कुछ रूल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो