scriptपहनें ‘ग्रीन’, हर पार्टी में आप दिखेंगे खास | Wear green do look beautiful and attractive | Patrika News

पहनें ‘ग्रीन’, हर पार्टी में आप दिखेंगे खास

Published: Jan 09, 2017 09:57:00 am

फैशन एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि ब्राइट होने के कारण आगामी महीनों में ग्रीन कलर काफी पसंद किया जाएगा

fashion dreen bridal dress in india

fashion dreen bridal dress in india

आउटफिट्स में ग्रीन कलर काफी ब्राइट लुक देता है और यदि आप ‘गो ग्रीन’ का मैसेज देना चाहते हैं तो ग्रीन कलर्स के आउटफिट्स कैरी कर सकते हैं। हाल ही में दुनिया की एक नामी कलर अथॉरिटी ने ग्रीन को ‘कलर ऑफ द ईयर-2017’ का खिताब दिया है। खासकर नेचर से इंस्पायर्ड होकर उन्होंने ग्रीन कलर को आउटफिट्स और डेकोर, दोनों में ही शामिल किया है। दूसरी ओर, फैशन एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि ब्राइट होने के कारण आगामी महीनों में ग्रीन कलर काफी पसंद किया जाएगा।

ग्रीन देता है फ्रेश लुक
ग्रीन कलर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह काफी फ्रेश लुक देता है। यही वजह है कि फैशन डिजाइनर्स ग्रीन कलर को काफी फॉलो करते हैं। यह हर तरह की ड्रेसेज में फिट बैठता है। खासकर मेन्स और वीमन, दोनों के आउटफिट्स में ग्रीन को यूज में लिया जा सकता है। एनवायर्नमेंट फै्रंडली होने के साथ-साथ इसमें ऑर्गेनिक मैटेरियल भी यूज किए जा सकते हैं। फैशन डिजाइनर पल्लवी सेठी बताती हैं, ‘इन दिनों ग्रीन कलर आउटफिट्स में काफी पसंद किए जा रहे हैं, खासकर बाटल और मिंट ग्रीन। गल्र्स इनमें काफी रुचि दिखाती हैं, दूसरा यह नेचुरल लुक भी देते हैं।’

ऑर्गेनिक का ज्यादा यूज
सिंथेटिक फैब्रिक के अलावा ऑर्गेनिक फैब्रिक्स का यूज न सिर्फ स्किन के लिए फायदेमंद रहता हैं, बल्कि प्रकृति के लिए सही रहता है। ऐसे में ग्रीन कलर्स को अपनाने के साथ-साथ ऑर्गेनिक फैब्रिक को अपनाया जाना चाहिए। फैशन डिजाइनर सुधा के अनुसार, ‘विमन आउटफिट्स में ग्रीन के साथ-साथ रेड की डिमांड रहती हैं। दूसरी ओर, ऑर्गेनिक फैब्रिक के जरिए भी गो ग्रीन का संदेश दे सकते हैं।’

फ्लोरल प्रिंट में ग्रीन हिट
फ्लोरल प्रिंट में भी ग्रीन कलर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वैसे भी इन दिनों फ्लोरल प्रिंट्स को काफी पसंद भी किया जा रहा है। यह काफी कूल लुक देते हैं। इसके अलावा पार्टी गाउंस में भी आप ग्रीन कलर को आजमा सकते हैं। यह भी फैशन में इन है। साथ ही ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी ग्रीन कलर की डिमांड है। खासकर बंधेज और चंदेरी डिजाइंस में ग्रीन्स का ज्यादा से ज्यादा यूज होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो