scriptसोमवार: ये रहेगा रोजा इफ्तार व सहरी का वक्त | Todays timing for roza iftaar and sehri | Patrika News
त्योहार

सोमवार: ये रहेगा रोजा इफ्तार व सहरी का वक्त

रमजान का महीना ऎसा वातावरण तैयार करता है, महल से लेकर
झोपड़ों तक सभी रोजेदारों के हाथ खाने-पीने की ओर बढ़ जाते हैं

Jun 29, 2015 / 03:45 pm

सुनील शर्मा

ramjan ramadan, haj umrah muslim

ramjan ramadan, haj umrah muslim

रोजा इफ्तार व सहरी का वक्त

मुफ्ती अहमद हसन साहब – इफ्तार: सोमवार – 7.25, सहरी: मंगलवार – 4.03
दारूल-उल रजविया – इफ्तार: सोमवार – 7.29, सहरी: मंगलवार – 3.58
शिया इस्ना अशरी मस्लक – इफ्तार: सोमवार – 7.36, सहरी: मंगलवार – 3.44

मुफ्ती-ए-शहर

रमजान का महीना बड़ी खूबियों वाला है। यह महीना ऎसा वातावरण तैयार करता है, जिसमें रोजा रखने वाले अमीर-गरीब, शाह-फकीर, औरत-मर्द, बूढ़े-जवान सब भूखे-प्यासे, खाली पेट और सूखे होंठ के साथ एक जैसे दिखते हैं। एक ही समय पर खाने से हाथ रोक देते हैं और दिन ढले जैसे ही सूर्य अस्त हुआ, महल से लेकर झोपड़ों तक सभी रोजेदारों के हाथ खाने-पीने की ओर बढ़ जाते हैं। यह एकरूपता स्पष्ट करती है कि सब लोग एक पैदा करने वाले रब के बंदे और मोहताज हैं। किसी को किसी पर कोई वरियता नहीं है, सिवाय भले कामों में आगे बढ़ने के।

– मुफ्ती हकीम अहमद हसन

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / सोमवार: ये रहेगा रोजा इफ्तार व सहरी का वक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो