script

केजरीवाल ने PM मोदी को पत्र लिख कर कहा IDBI का निजीकरण रोकें

Published: Apr 03, 2016 04:03:00 pm

आईडीबीआई बैंक के निजीकरण से देशभर के बीस हजार कर्मचारी प्रभावित होंगे

Arvind kejriwal

Arvind kejriwal

नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक अधिकारियों की मांग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर बैंक का निजीकरण रोकने की मांग की है। इस पत्र में केजरीवाल ने निजीकरण का विरोध किया है। मुख्यमंत्री का मानना है कि केंद्र सरकार को इसे पब्लिक सेक्टर में ही रहने देना चाहिए।

केजरीवाल का कहना है कि आईडीबीआई का निजीकरण करने का कारण यह बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार उसके शेयर बेचकर पैसा कमाना चाहती है। अगर इस मंशा से बैंक को बेचा जा रहा है तो यह बहुत गलत है।

केजरीवाल ने कहा कि इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है कि सरकार विजय माल्या जैसे लोगों से सख्ती करके कर्ज वसूलने की बजाए उन्हें देश से भाग जाने देती है। सरकार इनसे पैसा वसूलने के बजाए एक तरफ बैंकों को इनसे पैसा वसूलने से रोकती है और दूसरी तरफ बैंकों के शेयर बेचकर उनका निजीकरण करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार निजीकरण के इस प्रस्ताव को वापस ले, जिससे देशभर के बीस हजार कर्मचारियों पर बुरा असर पडऩे वाला है।

ट्रेंडिंग वीडियो