scriptएक्सिस बैंक ने आधार दर में की 0.10 प्रतिशत की कटौती | Axis bank cuts base rate by 0.10 percent | Patrika News

एक्सिस बैंक ने आधार दर में की 0.10 प्रतिशत की कटौती

Published: Jul 21, 2016 01:17:00 pm

बैंक ने बीते शनिवार को एमसीएलआर में 0.05 से 0.10 फीसदी कटौती की घोषणा की थी

Axis bank

Axis bank

मुंबई। एक्सिस बैंक ने आधार दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है। बैंक ने जारी बयान में बताया कि 0.10 फीसदी की कटौती से आधार दर 9.45 प्रतिशत से कम होकर 9.35 प्रतिशत रह जाएगी। नई दरें 27 जुलाई से लागू होंगी। आधार दर वह दर होती है जिससे कम पर बैंक अपेन ग्राहकों को ऋण नहीं दे सकते हैं।

गौरतलब है कि बैंक ने बीते शनिवार को एमसीएलआर में 0.05 से 0.10 फीसदी कटौती की घोषणा की थी, यह 18 जुलाई से प्रभावी हो गई है। नई दरों के अनुसार बैंक की एमसीएलआर रात भर के लिए 8.90 फीसदी, एक महीने के लिए 8.95 फीसदी, तीन महीने के लिए 9.15 फीसदी, छह महीनों के लिए 9.25 फीसदी, एक साल के लिए 9.30, दो साल के लिए 9.40 फीसदी और तीन साल के लिए 9.45 प्रतिशत हो गई है।

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 20.15 प्रतिशत बढ़कर 3,238.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 2,695.72 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि ब्याज से होने वाली शुद्ध आय 21.8 प्रतिशत बढऩे से उसका प्रदर्शन मजबूत रहा है। इस साल 30 जून को समाप्त तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 7,781.4 करोड़ रुपए रही जो 30 जून 2015 को समाप्त तिमाही में 6,388.8 करोड़ रुपए रही थी। ब्याज आय में यह बढ़ोतरी तिमाही के दौरान औसत परिसंपत्ति में 20.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण हुआ।

उधारी पर मिलने वाले ब्याज और जमा पर दिए गए ब्याज का शुद्ध अंतर 4.4 प्रतिशत रहा। आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी भी 16,502.97 करोड़ रुपए की तुलना में 17.09 फीसदी बढ़कर 19,322.63 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान उसका परिचालन खर्च 19.2 फीसदी बढ़कर 4,768.9 करोड़ रुपए हो गया। गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सकल एनपीए इस साल 31 मार्च के 0.94 फीसदी से बढ़कर 1.04 फीसदी पर तथा शुद्ध एनपीए 0.28 प्रतिशत से बढ़कर 0.32 प्रतिशत पर पहुंच गया।

ट्रेंडिंग वीडियो