scriptएक्सिस बैंक ने सस्ता किया लोन, ये होंगी नई दरें | Axis Bank Cuts Loan Rate, Click for details | Patrika News

एक्सिस बैंक ने सस्ता किया लोन, ये होंगी नई दरें

Published: Dec 17, 2016 10:07:00 am

देश के प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने लोन सस्ता कर दिया है। लोन करों में इस कमी की वजह डिमोनेटाइजेशन के चलते बढ़ी लिक्विडिटी को माना जा रहा है…

Loan Rates

Loan Rates

नई दिल्ली. देश के प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने लोन सस्ता कर दिया है। बैंक ने अपनी ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है। लोन करों में इस कमी की वजह डिमोनेटाइजेशन के चलते बढ़ी लिक्विडिटी को माना जा रहा है।

एमसीएलआर में भी हुई कमी

एक दिन की कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की कटौती कर इसे 8.55 प्रतिशत कर दिया है। वहीं अन्य प्रमुख अवधियों के लिए इसमें 0.15 फीसदी की कटौती की गई है। बैंक के मुताबिक, नई दरें आज (शनिवार) से लागू होंगी।

अलग-अलग अवधियों के लिए ये हैं दरें

एक साल की एमसीएलआर को 8.90 फीसदी किया गया है। यह दर होम लोन समेत कई अन्य प्रमुख उत्पादों के लिए ब्याज दरें तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण होती है। एक महीने की एमसीएलआर को एक दिन की एमसीएलआर के बराबर 8.55 फीसदी पर रखा गया है। तीन माह की एमसीएलआर 8.75 फीसदी और छह महीने की 8.85 फीसदी तय की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो