scriptबैंक ऑफ इंडिया ने आधार दर 0.25 प्रतिशत कम की | Bank of India cuts its base rate by 0.25 percent | Patrika News

बैंक ऑफ इंडिया ने आधार दर 0.25 प्रतिशत कम की

Published: May 02, 2015 02:28:00 pm

पिछले महीने ही
कई बैंकों ने ही अपनी आधार दरों तथा होम लोन की दरों में कटौती की थी

BOI

BOI

मुंबई। देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को अपनी आधार दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की जिसका सीधा लाभ फ्लोटिंग दरों पर कर्ज लेने वालों को मिलेगा। बैंक ने बताया कि उसने अपनी आधार दर 10.20 प्रतिशत से घटाकर 9.95 प्रतिशत कर दी है। नयी दर 04 मई से लागू होगी।

उल्लेखनीय है कि जिन ऋणों के लिए ब्याज दरें सीधे आधार दर पर तय होती हैं उनके ग्राहकों को इसका तत्काल लाभ मिलेगा। साथ ही आधार दर में कमी के बाद ऋणों पर ब्याज दरों में कटौती की अलग से घोषणा की भी उम्मीद की जा रही है। इससे पहले रिजर्व बैंक की फटकार के बाद भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक समेत कुछ और बैंकों तथा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने पिछले महीने ही अपनी आधार दरों तथा होम लोन की दरों में कटौती की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो