scriptकहीं आपकी जेब में पड़े 100, 500 व 1000 रूपए के नोट नकली तो नहीं | Beware : Fake currency worth Rs 400 crore is in Indian market | Patrika News

कहीं आपकी जेब में पड़े 100, 500 व 1000 रूपए के नोट नकली तो नहीं

Published: Aug 03, 2015 11:17:00 am

देश भर में वर्तमान में 400 करोड़ रूपए के नकली नोट चल रहे हैं, इसमें
100, 500 व 1000 रूपए के नोट शामिल हैं

Fake Currency

Fake Currency

नई दिल्ली। हम आपसे यह सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से भारतीय सांख्यिकी संस्थान से करवाए गए एक अध्ययन में यह पाया गया है कि देश भर में वर्तमान में 400 करोड़ रूपए के नकली नोट चल रहे हैं।

अध्ययन के मुताबिक हर साल हमारे देश में करीब 70 करोड़ रूपए के नकली नोट लाए जा रहे हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी ने फॉरेंसिक जांच में पाया है कि इन नकली नोटों में इस्तेमाल की जा रही स्याही, कागज व अन्य सामग्री पाकिस्तान की मुद्रा से हूबहू मेल खाती है।
Fake Currency

इस अध्ययन में पाया गया कि हर 10 लाख नोटों में 250 नोट नकली हैं। एक्सिस, आईसीआईसीआई व एचडीएफसी बैंक ने 80 प्रतिशत नकली नोट पकड़ें हैं।
Fake Currency

ऎसे करें नकली नोट की पहचान

आम तौर पर असली और नकली नोट में 12 अंतर होते हैं। नकली नोट की छपाई ज्यादातर एक कागज पर की जाती है, जबकि असली नोट दो कागजों को चिपकाकर छापा जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो