scriptइतिहास में पहली बार, कैशलेस भुगतान ने घटाए नोटों के भाव | Cashless payment now more popular than ever | Patrika News

इतिहास में पहली बार, कैशलेस भुगतान ने घटाए नोटों के भाव

Published: May 22, 2015 08:01:00 am

कैशलेस यानि नकदरहित भुगतान ने नोटों और सिक्कों से किए जाने वाले नकद भुगतान को पीछे छोड़ दिया है

cashless transaction

cashless transaction

लंदन। कैशलेस यानि नकदरहित भुगतान ने नोटों और सिक्कों से किए जाने वाले नकद भुगतान को पीछे छोड़ दिया है। आर्थिक विश्व इतिहास में सम्भवत: यह ऎसा पहली बार हो रहा है। भुगतान व्यवस्था पर नजर रखने वाली ब्रिटेन की संस्था “द पेमेंट काउंसिल” ने यह जानकारी दी है।

पेमेंट काउंसिल का कहना है कि पिछले एक साल में उपभोक्ताओं, कारोबारी और वित्तीय संस्थानों के नकद इस्तेमाल में 48 फीसद की कमी दर्ज की गई है। जबकि 52 फीसदी भुगतान डेबिट कार्ड से बड़े पैमाने पर किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक भुगतान से लेकर चेक जैसे साधनों के जरिए किया गया।

काउंसिल का अंदाजा है कि अगले 10 सालों में नकद की मात्र 30 फीसदी कम हो सकती है। द पेमेंट काउंसिल का कहना है कि यदि हम इसी तरह डेबिट कार्ड, कॉन्टैक्टलेस और मोबाइल पेमेंट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करते रहें तो जल्दी ही नकद भुगतान का चलन कम हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो