scriptधतनेरस पर सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री में तेजी, गहने बिके कम | Dhan teras- Gold, silver coins are sold more than jewellery | Patrika News

धतनेरस पर सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री में तेजी, गहने बिके कम

Published: Nov 10, 2015 12:33:00 pm

भारत सरकार द्वारा बेचे जा रहे अशोक चक्र वाले सोने के सिक्के समेत अन्य
स्वर्ण एवं चांदी के सिक्कों में बिक्री में अच्छा उछाल देखा गया

diwali festival

diwali festival

नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा बेचे जा रहे अशोक चक्र वाले सोने के सिक्के समेत अन्य स्वर्ण एवं चांदी के सिक्कों में बिक्री में अच्छा उछाल देखा गया। उल्लेखनीय है कि भारत में धनतेरस के दिन सोने, चांदी व अन्य मूल्यवान वस्तुओं की खरीद को शुभ माना जाता है।

आल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन के चेयरमैन श्रीधर जीवी ने कहा, “मुख्य रूप से सोने एवं चांदी के सिक्कों का अच्छा कारोबार रहा। कुल मिलाकर मांग पिछले साल के लगभग आसपास ही रहा।” जबकि जीजेएफ के निदेशक हरीश सोनी ने बताया कि उन्हें इस बार पिछले साल के मुकाबले 15 से 20 फीसदी अधिक बिक्री होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग कम कीमत वाले सिक्के खरीद रहे हैं।



एक मार्केट विशेषज्ञ ने कहा कि इस साल सिक्कों की मांग आभूषण से अधिक है। उनके अनुसार सोने का भाव 22,000 रुपये प्रति 10 ग्राम होने के कारण लोग मौजूदा दाम पर आभूषण नहीं खरीद कर रहे हैं परन्तु परंपरा के निवार्ह तथा शुभ होने के कारण वे प्रतीकात्मक रूप में सिक्के खरीद रहे हैं।

हालांकि सोने तथा चांदी का भाव पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम हो गया है। गत वर्ष धनतेरस पर सोने का भाव 27,925 रुपए प्रति दस ग्राम था जो इस वर्ष 26,230 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। इसी तरह चांदी भी गत धनतेरस पर 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी जो इस बार 35,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो