scriptसेंट्रल बैंक के पास हर समस्या का उपाय नहीं : रघुराम राजन | Don't expect much from Central Bank, says Raghuram Rajan | Patrika News

सेंट्रल बैंक के पास हर समस्या का उपाय नहीं : रघुराम राजन

Published: Jul 04, 2016 11:03:00 am

केंद्रीय बैंकों को भी हमेशा यह दावा नहीं करना चाहिए कि उनके पास हर समस्या से निपटने के लिए कोई न कोई उपाय है

raghuram rajan

raghuram rajan

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि सेंट्रल बैंक से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं रखरी चाहिए। वहीं केंद्रीय बैंकों को भी हमेशा यह दावा नहीं करना चाहिए कि उनके पास हर समस्या से निपटने के लिए कोई न कोई उपाय है। राजन ने कहा कि इमर्जिंग मार्केट के बीच लाइफ बहुत कठिन है।

ग्लोबल वित्तीय संकट से केंद्रीय बैंकों को मिली साख पर एक परिचर्चा के दौरान राजन ने यह बातें कहीं। राजन ने औद्योगिक देशों की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि वे इमर्जिंग मार्केट्स को ऑर्थाडॉक्स पॉलिसी की राह पर बने रहने की सलाह देते हैं, लेकिन खुद परंपराओं को हवा में उड़ा चुके हैं।

गौरतलब है कि राजन ने हाल ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वे रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर दूसरा कार्यकाल नहीं लेंगे। उनका मौजूदा कार्यकाल 4 सितंबर को खत्म हो रहा है। राजन ने इसके बाद फिर से एकेडमिक्स में लौट जाने की इच्छा जताई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो