scriptदेश का विदेशी पूंजी भंडार 1.5 अरब डॉलर बढ़ा | Forex reserves rise $1.58 b to $349.15 bn as on January 29 | Patrika News
फाइनेंस

देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.5 अरब डॉलर बढ़ा

विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.5845 अरब डॉलर बढ़कर 326.6311 अरब डॉलर हो गया

Feb 06, 2016 / 12:34 pm

अमनप्रीत कौर

Forex

Forex

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 29 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.5895 अरब डॉलर बढ़कर 349.1524 अरब डॉलर दर्ज किया गया, यह 23,528.2 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.5845 अरब डॉलर बढ़कर 326.6311 अरब डॉलर हो गया, यह 22,026.3 अरब रुपए के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 17.2401 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,143.5 अरब रुपए के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 38 लाख डॉलर बढ़कर 3.9883 अरब डॉलर दर्ज किया गया, यह 270.7 अरब रुपए के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 12 लाख डॉलर बढ़कर 1.2929 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 87.7 अरब रुपए के बराबर है।

Home / Business / Finance / देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.5 अरब डॉलर बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो