scriptसुरक्षित है ई-वॉलेट से खरीदारी, ऎसे लें सुविधा | Go for hassel free shopping with e-wallet | Patrika News

सुरक्षित है ई-वॉलेट से खरीदारी, ऎसे लें सुविधा

Published: May 30, 2015 09:13:00 am

ई-वॉलेट से आप अपने
लिए खरीदारी कर सकते है और सेवाओं का भुगतान भी कर सकते है

ewallet

ewallet

ई-वॉलेट पैसे रखने का वर्चुअल पर्स है, जिसमें आप अपने लिए खरीदारी कर सकते है और सेवाओं का भुगतान भी कर सकते है। इसे खरीदारी से पहले मोबाइल की तरह ही रिचार्ज किया जाता है। इसके बाद आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड के रिकॉर्ड की जानकारी देने की जरूरत नहीं होती है।

चार्जेज जानें…

ई-वॉलेट सेवा पर एक निश्चित शुल्क लगता है, जो अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करता है। इस सेवा पर कोई ब्याज भी नहीं मिलता, इसलिए ई-वॉलेट में जितनी जरूरत हो उतनी ही रकम रखें।

इस्तेमाल

ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर: इस तरह के स्टोर ई-वॉलेट की सुविधा प्रदान करते है। इसमें पैसों की सीमा 10,000 रूपए तक हो सकती है।

यहां भी

इससे आप बिजली, फोन, मोबाइल, जैसे उपयोगी बिलों का भुगतान कर सकते है। इसके अलावा सिनेमा की टिकट और रेलवे टिकट भी खरीद सकते हैं।

सावधानियां

इसके पासवर्ड को सुरक्षित रखना चाहिए, इसे कही लिखें नहीं, क्योंकि यदि यह किसी के हाथ लग जाता है तो वह आपका वॉलेट का इस्तेमाल कर सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो