script

कम हो गई है आपकी ईएमआई, एचडीएफसी ने घटाई दरें

Published: Apr 11, 2015 11:00:00 am

ब्याज दर में कटौती से अब
आपके होम लोन की ईएमआई में होगी कटौती, पढ़ें अब कितनी भरनी होगी
किश्त

मुंबई। देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फिनांस कपंनी एचडीएफसी लिमिटेड ने होम लोन पर ब्याज दर में 20 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। इसके चलते अब होम लोन के लिए ब्याज दरें 9.9 प्रतिशत कर दी गई हैं। नई दरें 13 अप्रेल से लागू होंगी और इसका लाभ नए ओर पुराने दोनों ही ग्राहकों को मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों रिजर्व बैंक के रौपो रेट में कटौती करने के बाद से ही बैंकों पर ब्याज दर में क टौती का दबाव बन रहा था। इससे पहले एसबीाआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक ने भी बेस रेट में कटौती की थी।

उदाहरण के लिए अगर 20 साल के लिए 50 लाख रूपए का लोन है तो अब मासिक किश्त में करीब 663 रूपए का फर्क पड़ेगा। पहले जहां माकिस किश्त 48583 रूपए की होती थी अब यह किश्त 47920 रू पए होगी। हाल ही देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने महिलाओं के लिए 9.95 प्रतिशत ब्याज दर पर और अन्य सभी ग्राहकों के लिए 10 प्रतिशत ब्याज दर पर होम लोन ऑफर किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो