script

इन बैंकों में खुलवा सकते हैं सुकन्या समृदि्ध खाता, पढ़ें तरीका

Published: Apr 16, 2015 02:45:00 pm

सुकन्या समृदि्ध योजना के तहत खाता खोलने का तरीका जानने के लिए पढ़ें
यह खबर

Sukanya

Sukanya

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृदि्ध योजना शुरू की है। इसके तहत 10 या उससे कम उम्र की बेटियों के नाम खाता खोल सकते हैं। यह खाता बेटी के 21 वर्ष की होने तक आर्थिक शक्ति प्रदान करेगा। इस धन को बेटी की पढ़ाई या अन्य कार्य में खर्च कर सकेंगे। इस पर वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए ब्याज दर 9.2 प्रतिशत है।

ऎसे खुलवाएं खाता

सुकन्या समृदि्ध योजना के तहत खाता पोस्टऑफिस और बैंक दोनों में खोला जा सकता है। पोस्टऑफिस या बैंक से योजना का फॉर्म ले और उस पर बेटी की फोटो लगाकर फॉर्म भर कर जमा कर दें। फॉर्म भरते समय इन बिंदुओं का ध्यान रखें –

फॉर्म सही से भरें और हस्ताक्षर करें
अपने आईडी और एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी लगाएं
आधार कार्ड है तो उसकी कॉपी भी लगाएं
बेटी के जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी लगाएं
अपनी और बेटी दोनों की दो-दो पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं

योजना की अहम बातें

इस योजना के तहत सालाना न्यूनतम 1 हजार और अधिकतम डेढ़ लाख रूपए तक जमा किए जा सकते हैं।
साल में जितनी बार चाहें पैसे जमा कर सकते हैं।
यह योजना पीपीएफ जैसी है बस इसमें ब्याज ज्यादा मिल रहा है।
हर साल पैसा जमा करना जरूरी है, न करने पर 50 रूपए पेनल्टी भरनी होगी।
बेटी की उम्र 18 साल होने पर इसमें से 50 प्रतिशत तक राशि निकाली जा सकती है, पूरी धनराशि बेटी की उम्र 25 साल होने पर ही निकाल सकते हैं।
बेटी की शादी 18 साल की आयु में होने की स्थिति में प्री-मेच्यॉर फेसिलिटी के तहत पैसा निकाल सकते हैं।
इस योजना के तहत अधिकतम दो अकाउंट खोले जा सकते हैं और एक बच्ची के नाम पर एक ही अकाउंट खोला जा सकता है।
इस योजना पर किसी तरह का लोन नहीं लिया जा सकता।

इन बैंकों में खुलवा सकते हैं खाता

1. भारतीय स्टेट बैंक
2. बैंक ऑफ बड़ौदा
3. पंजाब नेशनल बैंक
4. बैंक ऑफ इंडिया
5. केनरा बैंक
6. यूको बैंक
7. यूनाइटेड बैंक
8. आंध्रा बैंक
9. इलाहाबाद बैंक
10. इंडियन बैंक
11. कॉर्पोरेशन बैंक
12. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
13. आईडीबीआई बैंक
14. देना बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो