scriptआईसीआईसीआई समेत पांच बैंकों ने सोमवार को सस्ता किया कर्ज  | ICICI Bank reduces benchmark lending rate by 0.7 pc across tenures | Patrika News

आईसीआईसीआई समेत पांच बैंकों ने सोमवार को सस्ता किया कर्ज 

Published: Jan 02, 2017 08:34:00 pm

Submitted by:

umanath singh

आईसीआईसीआई बैंक समेत दो निजी तथा तीन सरकारी बैंकों ने सोमवार को ऋण पर अपनी ब्याज दरों में 0.80 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है। नोटबंदी के बाद बैंकों के जमा में हुई ऐतिहासिक बढ़ोतरी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को उनसे ऋण सस्ता करने की अपील की थी। इसके बाद रविवार को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा यूनियन बैंक ने ऋण पर अपनी ब्याज दरों में 0.90 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की थी।

Icici bank

Icici bank

नई दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक समेत दो निजी तथा तीन सरकारी बैंकों ने सोमवार को ऋण पर अपनी ब्याज दरों में 0.80 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है। नोटबंदी के बाद बैंकों के जमा में हुई ऐतिहासिक बढ़ोतरी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को उनसे ऋण सस्ता करने की अपील की थी। इसके बाद रविवार को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा यूनियन बैंक ने ऋण पर अपनी ब्याज दरों में 0.90 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की थी। सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्र बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक तथा देना बैंक ने ब्याज दर घटाने की घोषणा की है। कोटक महिंद्रा बैंक तथा देना बैंक की नई ब्याज दरें 01 जनवरी से प्रभावी हो गई हैं, जबकि अन्य तीन बैंकों की नई दरें 03 जनवरी से प्रभावी होंगी।

आईसीआईसीआई ने ७० बेसिस प्वाइंट की कमी की

आईसीआईसीआई बैंक ने एक दिन, एक महीने, तीन महीने, छह महीने तथा एक साल तक की अवधि के ऋणों पर सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) 0.70 प्रतिशत कम की है। इस प्रकार एक दिन तथा एक महीने के ऋण आठ प्रतिशत, तीन महीने के 8.10 प्रतिशत, छह महीने के 8.15 प्रतिशत तथा एक साल के 8.20 प्रतिशत पर मिलेंगे।

कोटक महिंद्रा ने 0.45 प्रतिशत तक की कमी की

कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक ने एक दिन से लेकर तीन साल तक की अवधि के ऋणों पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत से 0.45 प्रतिशत की कमी की है। एक दिन के कर्ज पर एमसीएलआर 8.60 प्रतिशत से घटाकर 8.20 प्रतिशत कर दी गई है। एक महीने तथा तीन महीने के लिए ब्याज दरों में 0.45 प्रतिशत की कटौती कर इन्हें क्रमश: 8.25 प्रतिशत तथा 8.40 प्रतिशत कर दिया गया है। छह महीने के लिए एमसीएलआर 9.05 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी तथा एक साल के लिए 9.20 फीसदी से घटाकर नौ फीसदी कर दी गयी हैं। दो साल तथा तीन साल की अवधि पर ब्याज दर 9.25 प्रतिशत से कम कर नौ प्रतिशत की गई है।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने 0.80 फीसदी तक घटाई

सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने एमसीएलआर 0.80 फीसदी तक घटाई है। उसने एक दिन के ऋण पर ब्याज दर 9.10 फीसदी से 0.70 फीसदी घटाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया है। एक महीने, तीन महीने तथा छह महीने के लिए ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की कटौती कर इन्हें क्रमश: 8.45 प्रतिशत, 8.50 प्रतिशत तथा 8.55 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा एक साल के लिए एमसीएलआर 9.40 फीसदी से 0.80 प्रतिशत घटाकर 8.60 फीसदी किया गया है।

देना और आंध्रा बैंक ने भी बड़ी कमी की

देना बैंक ने एक साल के ऋण पर ब्याज दर 9.30 प्रतिशत से घटाकर 8.55 प्रतिशत कर दिया है। आंध्रा बैंक ने बताया कि उसने एक दिन से लेकर एक साल तक के कर्ज पर ब्याज दरों में 0.80 फीसदी की कटौती की है। अब एक दिन का ऋण 8.45 प्रतिशत, एक महीने का 8.50 प्रतिशत, तीन महीने का 8.55 प्रतिशत, छह महीने का 8.60 प्रतिशत तथा एक साल का 8.65 प्रतिशत पर मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो