scriptएक साल में 19.4 प्रतिशत बढ़ी ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या | Income tax return file: The number of online income tax return filling continuously increasing | Patrika News
फाइनेंस

एक साल में 19.4 प्रतिशत बढ़ी ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या

कुल मिलाकर रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या में 4 साल में दोगुना इजाफा हुआ है। संख्य़ा में मई 2013 से 2017 के बीच 130.60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

Jul 03, 2017 / 03:28 pm

Iftekhar

Itr filing

Itr filing

नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर एक साल में रजिस्टर्ड होने वाले यूजर्स की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। 30 मई 2017 तक विभाग की वेबसाइट पर 630 लाख यूजर्स रजिस्टर्ड हो चुके हैं। मई 2016 के अंत में यह संख्या 530 लाख थी। इस तरह एक साल में कुल 19.4 फीसदी यूजर्स बढ़े हैं। मई 2016 में यह वृद्धि 21.5 फीसदी थी और 2015 में 18.72 फीसदी यूजर्स बढ़े थे। हाल के सालों में बड़े 2014 में 33.6 फीसदी यूजर संख्या की बढ़ोतरी हुई थी, जो सबसे अधिक है।

4 साल में दोगुना इजाफा
कुल मिलाकर रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या में 4 साल में दोगुना इजाफा हुआ है। यह संख्य़ा मई 2013 से 2017 के बीच 130.60 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। 2013 में यूजर्स की संख्या 270 लाख के करीब थी

बढ़ोतरी की वजह
वर्ष 2013-14 में इनकम टैक्स विभाग ने सभी टैक्स पेयर्स के लिए ई फाइलिंग को आवश्यक बना दिया है जिनकी सालाना आय 5 लाख रु से ऊपर है।

पिछले साल 528 लाख लोगों ने भरा ऑनलाइन रिटर्न
पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान 528 लाख लोगों ने ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरा। जो 2015-16 में 433 लाख की तुलना में 21.97 फीसदी अधिक है। इसमें सभी प्रकार के टैक्स रिटर्न शामिल हैं जिसमें बड़ा हिस्सा इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) का है। कोई भी व्यक्ति अपना आधार नंबर और अन्य डिटेल्स वेबसाइट पर भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है। एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद आप ई-फाइलिंग वेबसाइट द्वारा कई तरह के ट्रांजेक्शन जैसे रिटर्न फाइल करना, रिफंड को ट्रेक करना और टैक्स नोटिसेज का जवाब दे सकते हैं।

Home / Business / Finance / एक साल में 19.4 प्रतिशत बढ़ी ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो