script

ई-कॉमर्स के जरिए बीमा बिक्री को बढ़ावा देने की तैयारी

Published: Jul 05, 2015 01:54:00 pm

इरडा-आई ने बीमा बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए
ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने का फैसला किया है

insurance

insurance

नई दिल्ली। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा-आई) ने बीमा बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए इसके ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने का फैसला किया है और इसके लिए दो समूहों का भी गठन किया है। इससे स्नैपडील, आमेजन तथा फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्मो पर भी बीमा उत्पादों की बिक्री का रास्ता खुल जाएगा।

प्राधिकरण ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “यह फैसला किया गया है कि दो समूहों, एक जीवन बीमा के लिए तथा दूसरा सामान्य बीमा (स्वास्थ्य बीमा समेत) के लिए, का गठन किया जाएगा जिसमें नियामक संस्था से इन क्षेत्रों के विशेषज्ञ, बीमा कंपनियों, मध्यस्थों तथा बीमा रिपॉजिटरियों के लोग शामिल होंगे।”

उसने बताया कि समिति का काम बीमा क्षेत्र में ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने के अवसरों की पहचान करना और इसके लिए सुझाव देना होगा। उसने कहा कि यह सरकार के डिजिटल इंडिया के भी अनुरूप होगा। दोनों समूहों में पांच-पांच सदस्य हैं। समूहों को इस काम के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है और 31 जुलाई तक सुझावों सहित अपनी रिपोर्ट इराडा-आई के अध्यक्ष को सौंपनी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो