scriptपोस्ट ऑफिस में पड़े 1000 करोड़ रूपए कहीं आपके तो नहीं | Over Rs 1000 crore unclaimed in Post Office | Patrika News

पोस्ट ऑफिस में पड़े 1000 करोड़ रूपए कहीं आपके तो नहीं

Published: Apr 25, 2015 02:01:00 pm

पोस्ट ऑफिस
में 1000 करोड़ रूपए की राशि पर अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है

post office

post office

नई दिल्ली। डाक विभाग की ओर से कई बचत योजनाएं चलाई जाती हैं। सरकार की मानें तो वर्तमान में इन ही योजनाओं के तहत करीब 1000 करोड़ रूपए की ऎसी राशि पड़ी हुई है, जिस पर कोई दावा नहीं किया गया है। संचार व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक सवाल के उत्तर में लिखित में राज्यसभा को बताया कि डाकघरों के बचत बैंक में 1000.61 करोड़ रूपए ऎसा पड़ा हुआ है, जिस पर दावा नहीं किया गया है।

इसमें इंदिरा विकास पत्र के लिए 894.59 करोड़ रूपए, पांच वर्षीय राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के लिए 60.02 करोड़ रूपए, सावधिक जमा के लिए 24.20 करोड़ रूपए शामिल हैं। इसके अलावा कुछ और राशि भी बिना दावे के पड़ी है। प्रसाद ने बताया, “बिना दावे की राशि होने का मुख्य कारण बहुत पहले बंद कर दी गई लघु बचत योजनाओं में जमाकर्ताओं की निवेश की गई धनराशि के परिपक्व होने के बाद उस राशि को नहीं निकाला जाना है।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो