scriptडूब गया सरकारी बैंकों का दिया 1.14 लाख करोड़ रुपए का कर्ज | Public sector banks write off Rs 1.14 lakh crore of bad debts | Patrika News

डूब गया सरकारी बैंकों का दिया 1.14 लाख करोड़ रुपए का कर्ज

Published: Feb 08, 2016 12:45:00 pm

वित्तीय वर्ष 2015 की समाप्ति पर बैंकों से लिए गए कर्ज को वापस न करने के मामले 85 फीसदी तक बढ़ गए

Raghuram Rajan

Raghuram Rajan

नई दिल्ली। आरटीआई के तहत हासिल की गई जानकारी और भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 29 बैंकों से दिया गया करीब 1.14 लाख करोड़ रुपए का कर्ज डूब गया है। यह कर्ज वित्तीय वर्ष 2013 से 2015 के बीच दिया गया था। यह रकम बैंकों के बीते 9 साल के रिकॉर्ड से कई गुना ज्यादा है।

इन बैंकों के डूबे करोड़ों

पिछले तीन वित्तीय वर्षों में इन टॉप 10 बैंकों के डूबे हैं करोड़ों – (कीमत करोड़ में)

एसबीआई – 40084
पीएनबी – 9531
इंडियन ओवरसीज बैंक – 6247
बैंक ऑफ इंडिया – 4983
बैंक ऑफ बड़ोदा – 4884
कैनेरा बैंक – 4598
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 4442
अलाहबाद बैंक – 4243
सिंडीकेट बैंक – 3849
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स – 3593

85 फीसदी तक बढ़े मामले


वर्ष 2004 से 2012 के बीच इस तरह के लोन का आंकड़ा केवल 4 प्रतिशत था, लेकिन वर्ष 2013 से 2015 के बीच यह आंकड़ा बढ़ कर 60 फीसदी हो गया। वित्तीय वर्ष 2015 की समाप्ति पर बैंकों से लिए गए कर्ज को वापस न करने के मामले 85 फीसदी तक बढ़ गए। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने इस पर चिंता जताते हुए सरकारी बैंकों को लगातार हो रहे घाटे से उबारने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो