scriptबंद नहीं हुए हैं 10 रुपए के सिक्के, रिजर्व बैंक ने किया साफ | RBI Confirmed no ban on Rs 10 coin | Patrika News

बंद नहीं हुए हैं 10 रुपए के सिक्के, रिजर्व बैंक ने किया साफ

Published: Sep 07, 2016 11:26:00 am

बेहिचक स्वीकार करें 10 रुपए के असली सिक्के, नकली से रहें सावधान

Rs 10 coin

Rs 10 coin

नई दिल्ली। बाजार से 10 रुपए के सिक्के बंद नहीं हुए हैं, अगर आपको कोई 10 रुपए का सिक्का दे रहा है तो बेहिचक ले लें। वहीं अगर कोई लेने से मना कर रहा है तो आप शिकायत कर सकते हैं। भारतीय रिवर्ज बैंक ने सोमवार को यह साफ किया कि 10 रुपाए का सिक्का न तो बंद हुआ है और न ही इसे बंद करने का कोई इरादा है।

रिजर्व बैंक की आधिकारिक प्रवक्ता अल्पना किल्लावाला ने एक अखबार को बताया कि 10 रुपए का सिक्का पूरी तरह वैध है। यह बंद नहीं हुआ है और न ही इसे बंद करने का आरबीआई का कोई इरादा है।

उन्होंने कहा कि दस रुपए का सिक्का बंद होने के बारे में खबरें पूरी तरह निराधार और असत्य हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में इस तरह की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं कि 10 रुपए का सिक्का बंद हो गया है।

ये अफवाहें व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से फैल रही हैं, जिसके बाद ऐसी खबरें आई कि कुछ लोग दस रुपए का सिक्का स्वीकार नहीं कर रहे हैं। हालांकि रिजर्व बैंक ने स्पष्ट कर दिया कि यह सिक्का बंद नहीं हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो