scriptएसबीबीजे का परिचालन लाभ 4.73 फीसदी बढ़ा | SBBJ profit up by 4.73 percent during Q1 | Patrika News

एसबीबीजे का परिचालन लाभ 4.73 फीसदी बढ़ा

Published: Jul 22, 2016 08:56:00 am

एसबीबीजे का परिचालन लाभ 4.73 फीसदी बढ़कर 655.37 करोड़ रुपए रहा

SBBJ

SBBJ

जयपुर। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के निदेशक मंडल की ओर से गुरुवार कोआयोजित बैठक में बैंक के 30 जून 2016 को समाप्त तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा की गई। बैंक के प्रबन्ध निदेशक ज्योति घोष ने बताया कि एसबीबीजे का परिचालन लाभ 4.73 फीसदी बढ़कर 655.37 करोड़ रुपए रहा। हालांकि बैंक ने गैर-निष्पादित आस्तियों पर अधिक प्रावधान किया है, जिसके कारण तिमाही में बैंक को निवल हानि हुई है।

बैंक का कारोबार पिछले साल की समान अवधि से 7.93 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,69,757 करोड़ रुपए हो गया है। बैंक ने अपने प्राथमिकता क्षेत्र तथा कृषि अग्रिमों हेतु क्रमश:40 फीसदी व 18 फीसदी के लक्ष्यों को भी प्राप्त किया है आवास तथा वाहन अग्रिमों में वर्ष दर वर्ष क्रमश:16.56 फीसदी तथा 16.49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो