scriptस्टेट बैंक ने 1800 करोड़ में बेची एसबीआई लाइफ की 3.9 फीसदी हिस्सेदारी | SBI sales 3.9% stake of SBI Life in 1800 Crore | Patrika News

स्टेट बैंक ने 1800 करोड़ में बेची एसबीआई लाइफ की 3.9 फीसदी हिस्सेदारी

Published: Dec 10, 2016 12:13:00 pm

सौदे के आधार पर एसबीआई लाइफ की वैल्यूएशन 46 हजार करोड़ रुपए है। सिंगापुर का सरकारी फंड टेमासेक और ग्लोबल पर्सनल इक्विटी फर्म केकेआर इस सौदे के तहत एसबीआई लाइफ में समान हिस्सेदारी लेंगी…

SBI

SBI

नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी सहयोगी कंपनी एसबीआई लाइफ की अपनी 3 फीसदी हिस्सेदारी 1794 करोड़ रुपए में बेच दी है। यह हिस्सेदारी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर और टेमासेक को बेची है। इस सौदे के आधार पर एसबीआई लाइफ की वैल्यूएशन 46 हजार करोड़ रुपए है। सिंगापुर का सरकारी फंड टेमासेक और ग्लोबल पर्सनल इक्विटी फर्म केकेआर इस सौदे के तहत एसबीआई लाइफ में समान हिस्सेदारी लेंगी।

एसबीआई के पास है 74 फीसदी हिस्सेदारी

एसबीआई ने अक्टूबर में एक्सचेंजों को सूचित किया था कि वह अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। प्रस्तावित हिस्सेदारी ब्रिकी के बाकी हिस्से को कब बेचा जाएगा यह पूछे जाने पर एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह इस साल होने की संभावना नहीं है। एसबीआई के पास एसबीआई लाइफ की 74 फीसदी हिस्सेदारी है। बीएनपी परिबा कार्डिफ के पास शेष 26 फीसदी हिस्सा है।

दोनों को मिलेंगे 1.95 करोड़ शेयर

एसबीआई ने कहा कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक में एसबीआई लाइफ में 3.9 फीसदी हिस्सेदारी या 3,90,00,000 इक्विटी शेयर 460 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर बेचने की मंजूरी दी है। देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि केकेआर मैनेज्ड फंड से संबंधित एक निवेश इकाई तथा सिंगापुर की टेमासेक से जुड़ी एक इकाई प्रत्येक एसबीआई लाइफ में 1.95-1.95 करोड़ शेयर खरीदेंगी।

भट्टाचार्य ने बताया बढ़त का प्रमाण

एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, ‘केकेआर और टेमासेक के साथ पार्टनरशिप एसबीआई लाइफ की उच्च गुणवत्ता वाले संस्थान के सृजन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस सौदे से एसबीआई का मूल्यांकन 46,000 करोड़ रुपए बैठता है। यह 2001 में इस इकाई के गठन के बाद से इसके मूल्यांकन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी को दर्शाता है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो