scriptपढ़िए,  क्या खास निकलेगा इसबार जेटली की पोटली से | UNION BUDGET 2016, key announcement in budget | Patrika News

पढ़िए,  क्या खास निकलेगा इसबार जेटली की पोटली से

Published: Feb 05, 2016 05:41:00 pm

Submitted by:

Abhishek Tiwari

वित्त मंत्री अरुण जेटली 29 फरवरी को बजट पेश करने वाले हैं एवं लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें भी हैं

Arun Jaitley

Arun Jaitley

नई दिल्ली। 2016 आम बजट के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, अटकलों का बाजार भी तेज होता जा रहा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली 29 फरवरी को बजट पेश करने वाले हैं और लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें भी हैं। हालांकि पिछली बार मध्य वर्ग को बहुत ज्यादा कुछ न देने वाले जेटली इस बार भी कह चुके हैं कि यह बजट लोकलुभावन नहीं होगा। फिर भी सर्विस क्लास के लिए जेटली कुछ तोहफे जरूर ला सकते हैं।

खबरों के मुताबिक जेटली ने अबकी बार विनिवेश की जबरदस्त प्लानिंग की है। इसके साथ ही सिंचाई व्यवस्था के लिए भी कुछ योजनाएं लाने जा रहे हैं। 29 फरवरी को खुलने वाली जेटली की पोटली से निकलने वाली कुछ महत्वपूर्ण बाते जो हमें प्रभावित करेंगी।

1. एक जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग के मुताबिक बढ़ी हुई सैलरी, पेंशन और 3 महीने का एरियर भी मिलेगा।
2. सैलरी आयोग की सिफारिश से कुछ ज्यादा भी मिल सकता है। इसके लिए एक लाख करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है।
3. राजकोषीय घाटे को कम करने का गणित मंजूरी के लिए पीएम को भेजा जा चुका है, इसमें और कटौती नहीं करने की तैयारी कर ली गई है।
4. सिंचाई के लिए केंद्र प्रयोजित नई योजना का ऐलान हो सकता है। इसका रेवेन्यू मॉडल PPP मॉडल के तहत तैयार किया
गया है।
5. BHEL, ONGC, IOC, HPCL जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में विनिवेश के लिए रोडमैप तैयार किया गया है।
6. मोटे फायदे में चल रही कंपनियां शेयरों की पब्लिक सेल के जरिए स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट की जाएंगी।
7. BHEL और डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियों के विनिवेश के लिए ग्लोबल कंपनियों से बोली ली जाएगी।
8. खेती में अधिक निवेश के लिए और किसानों के मनोबल को बनाए रखने के लिए कृषि संरचना में सुधार लाने की तैयारी भी की गई है।
9. मनरेगा जैसी योजनाओं के बजट में कटौती नहीं की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो