scriptविप्रो के कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं एक करोड़ रूपए के शेयर | Wipro employees to get Rs 1 crore worth shares | Patrika News
फाइनेंस

विप्रो के कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं एक करोड़ रूपए के शेयर

वित्तीय वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में विप्रो का शुद्ध लाभ 2.1
प्रतिशत से बढ़कर 2286.5 करोड़ रूपए रहा

Apr 23, 2015 / 02:51 pm

अमनप्रीत कौर

Wipro

Wipro

नई दिल्ली। आईटी कंपनी विप्रो ने अपने कर्मचारियों को एक करोड़ रूपए के 18819 शेयर दिए हैं। यह शेयर वर्ष 2005 से 2007 की प्रतिबंधित शेयर इकाई योजनाओं के तहत कर्मचारियों को दिए गए हैं। कंपनी ने बीएसई को बताया, “निदेशक मंडल की प्रशासकीय समिति ने 20 अप्रेल 2015 को एक प्रस्ताव पारित किया है और प्रतिबंधित शेयर इकाई योजना 2005 और प्रतिबंधित शेयर इकाई योजना 2007 के तहत योग्य कर्मचारियों को दो रूपए के अंकित मूल्य के 18819 इक्विटी शेयर आवंटित किए।”

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में विप्रो का शुद्ध लाभ 2.1 प्रतिशत से बढ़कर 2286.5 करोड़ रूपए रहा था। वहीं वित्तीय वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2239.1 करोड़ रूपए था। कंपनी ने अप्रेल-जून 2015 तिमाही में आईटी सेवाओं से आय 1.76 अरब डॉलर से 1.79 अरब डॉलर के दायरे में रहने का अनुमान जताया है।

Home / Business / Finance / विप्रो के कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं एक करोड़ रूपए के शेयर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो