scriptब्लाॅक प्रमुख जसवन्तनगर की हत्या करने आए थे, पुलिस ने किए दबोचा | Police Arrested four Crooks latest News in hindi | Patrika News

ब्लाॅक प्रमुख जसवन्तनगर की हत्या करने आए थे, पुलिस ने किए दबोचा

locationफिरोजाबादPublished: Jul 19, 2017 06:41:00 pm

जसवंत नगर ब्लॉक प्रमुख डॉ ब्रजेश यादव की हत्या करने आ

SSP Firozabad

SSP Firozabad

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद शहर में डकैती की घटना और जसवंत नगर इटावा के ब्लॉक प्रमुख की हत्या की योजना बना रहे चार बदमाशों को क्राइम ब्रांच और रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चार तमंचे, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किए हैं।

सूचना पर की कार्रवाई
एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के बामन बीघा मैदान में करीब आधा दर्जन लोग खड़े हुए हैं। इनके पास चोरी की बाइक और अवैध असलाह भी हैं। सूचना पर थाना प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार और क्राइम ब्रांच प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी।

चार आरोपी लिए हिरासत में
पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया जबकि उनके दो साथी भागने में सफल हो गए। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं। इन पर हत्या और डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी सुपारी लेकर लोगों की हत्या करने का काम करते हैं।

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह शहर में किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। वहीं हैवरा डिग्री काॅलेज सैफई इटावा के प्रोफसेर व जसवंतनगर इटावा के ब्लॉक प्रमुख डाॅ. बृजेश यादव की हत्या करने की फिराक में थे। ब्लॉक प्रमुख को मारने की सुपारी उलाऊ के गुड्डा ने ली थी।

ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने संजय कुमार यादव पुत्र रामौतार सिंह निवासी गांव उलाऊ थाना टूण्डला, अनिल कुमार यादव उर्फ बन्टू पुत्र अकबर सिंह निवासी नगला बरी पोस्ट झापारा थाना जसराना, सुनील उर्फ भूरे पुत्र रामशंकर सिंह निवासी गडूमा थाना शिकोहाबाद, भूपेन्द्र उर्फ चैनी पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम उबटी पोस्ट रेलवे स्टेशन थाना शिकोहाबाद को गिऱफ्तार किया है। वहीं गुड्डू पुत्र दुरबीन सिंह निवासी गाम उलाऊ थाना टूण्डला और रिन्कू पुत्र गोपीचन्द्र निवासी ग्राम लांघी थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से चार तमंचा, 14 कारतूस, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल और 1600 रुपए बरामद हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो