scriptब्राजील के फुटबॉल प्लेयर्स को ले जा रहा प्लेन क्रैश, 81 में सिर्फ 5 बचे  | Brazil Chapecoense Real football team has crashed near Medellin | Patrika News

ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर्स को ले जा रहा प्लेन क्रैश, 81 में सिर्फ 5 बचे 

Published: Nov 29, 2016 08:54:00 pm

Submitted by:

ब्राजील के फुटबॉल खिलाडियों समेत 72 से ज्यादा लोगों को ले जा रहा एक प्लेन क्रैश हो गया है। 

brazalian football team

brazalian football team

कोलंबिया. ब्राजीली फुटबाल खिलाडिय़ों समेत 72 यात्रियों को ले जा रहा एक प्लेन क्रैश हो गया है। इसमें कई खिलाडिय़ों के मारे जाने की आशंका है। प्लेन बोलिविया से कोलंबिया आ रहा था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हादसे के दौरान प्लेन के अन्दर कुल 9 क्रू मेंबर भी थे। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन में सवार 81 लोगों में सिर्फ 5 बच पाए हैं। 


 बचाए गए लोगों में तीन फटबॉल खिलाड़ी और एक जर्नलिस्ट भी शामिल हैं। अब तक २५ बॉडीज रीकवर की गईं हैं। 
– हादसा कोलंबिया के मैडलीन शहर में हुआ। क्रू मेंबर समेत प्लेन में 81 पैसेंजर सवार थे। 
– बता दें कि ब्राजील की फर्स्ट डिविजन फुटबॉल टीम ‘चापेकोएंस’ के प्लेयर थे। 

नीचे पढ़ें : क्या थी हादसे की वजह

Remains of aircraft

(मैडलिन एयरपोर्ट के नजदिक पहाडों में क्रैश प्लेन का मलबा)

हादसे की वजह क्या थी?
– सूत्रों ने बताया कि हादसे की वजह प्लेन का फ्यूल खत्म होना था। कुछ रिपोर्ट्स में हादसे की वजह इलेक्ट्रिकल समस्या बताई गई है। इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं है।
– प्लेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर रेस्क्यू जारी है। 

नीचे पढें : 25 बॉडी निकाले गए, रोका गया रेस्क्यू

 
( फोटो ट्विटर से : हादसे से पहले प्लेन के अंदर इस तरह प्लेयर्स ने ली सेल्फी)


25 बॉडी निकाले गए, रोका गया रेस्क्यू
– हादसे के तुरंत बाद मौके पर रेस्क्यू टीमें पहुंच गई। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक मलबे से 25 बॉडी निकाले गए हैं।
– मेडलिन एयरपोर्ट की अथॉरिटी ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार सुबह भारी बारिश की वजह से रेस्क्यू रोकना पडा।


brazalian football team

(हादसे के पहले प्लेन के अंदर ली गई फोटो)


नीचे पढें : किसलिए कोलंबिया जा रहे थे ब्राजील के प्लेयर ?


किसलिए कोलंबिया जा रहे थे ब्राजील के प्लेयर ?
– ब्राजील के प्लेयर ‘साउथ अमरीका क्लब कप’ में कोलंबिया की ‘एटलेटिको नेसियोनाल’ से फाइनल खेलने जा रहे थे हादसे के बाद मैच कैंसल कर दिया गया। 


(खेल जगत की कई सेलिब्रिटीज ने हादसे पर दुख जताया है)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो