scriptफोटोग्राफी का शौक है, तो ये है बेस्ट कैमरे वाले बजट स्मार्टफोन | Best Camera budget smartphones: Lenovo vibe S1 and Xolo Black | Patrika News

फोटोग्राफी का शौक है, तो ये है बेस्ट कैमरे वाले बजट स्मार्टफोन

Published: Jan 16, 2016 10:11:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने वालों के लिए शानदार ऑप्शन हैं ये स्मार्टफोन

Lenovo Vibe S1

Lenovo Vibe S1

नई दिल्ली। आजकल स्मार्टफोन का ज्यादातर Use फोटोग्राफी या सेल्फी लेने के लिए भी किया जाता है। ज्यादातर यूजर्स अच्छे कैमरा वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं ताकी उससें फोटो और वीडियोग्राफी भी कर सकें। ऐसे में मार्केट में अब दो ऐसे स्मार्टफोन आए हैं जो कम कीमत के बावजूद बढिय़ा क्वालिटी वाले कैमरों से लैस है। जोलो ब्लैक और लेनोवो वाइब एस1 दो हैंडसेट हैं जिनकी कीमत भी कम हैं और कैमरे भी शानदार हैं। इनमें कोई भी हैंडसेट आप बेहतर क्वालिटी की फोटोग्राफी करने के लिए ले सकते हैं।

जोलो ब्लैक की कीमत और फीचर्स
इसकी कीमत 12999 रूपए है। कंपनी ने इसमें 13 एमपी कैमरा एलईडी फलैश के साथ पीछे की तरफ दिया है, जबकि फ्रंट में 2 एमपी कैमरा लगा है। इस हैंडसेट में यूबीफोकस फीचर दिया गया है जिसकी मदद से फोटो के ऑब्जेक्ट को रिफोकस करता है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटक्शन के साथ दी गई है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 64 बिट स्नैपड्रेगन प्रोसेसर 3200 एमएएच बैटरी, वाईफाई, ब्लूटुथ, माइक्रोयूएसबी तथा ए-जीपीएस दिया गया है।


लेनोवो वाइब एस1 कीमत और फीचर्स
यह भी इसी श्रेणी का शानदार हैंडसेट हैं। इसकी कीमत 15999 रूपए है। इस फोन में 8 एमपी रीयर कैमरा तथा 2 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट का कैमरा यूजर के बैकग्राउंड पर अलग से फोकस करता है, जिससें फोटो बेहतर क्वालिटी की आती है। इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, 3जीबी रैम, 1.7 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो