scriptसेल्फी के शौकीनों की खास पसंद बना ये फोन, जानिए ऐसा क्या है खास | Coolpad Mega 3 selfie expert from users | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

सेल्फी के शौकीनों की खास पसंद बना ये फोन, जानिए ऐसा क्या है खास

कूलपैड मेगा 3 स्मार्टफोन सेल्फी के शौकीनों के लिए है किफायती स्मार्टफोन

Jan 03, 2017 / 01:13 pm

Anil Kumar

coolpad

coolpad

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड के किफायती स्मार्टफोन की अच्छी बिक्री हो रही है, जो 10,000 रुपये से कम की श्रेणी को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। इसी को जारी रखते हुए कंपनी ने भारतीय बाजार में कूलपैड मेगा 3 उतारा है, जिसमें तीन 4जी सिमकार्ड लगाने की सुविधा है।

ये फीचर्स हैं खास
यह फोन कूलपैड मेगा 2.5डी का उन्नत वर्शन है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। मेगा 3 में 5.5 इंच का आईपीएस एचडी (1280 गुणा 720 पिक्सल) स्क्रीन है जो इस रेंज की ज्यादातर डिवाइसों में मिलते हैं। इसमें क्वैडकोर मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम, 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्रायड के मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कस्टम यूआई है।

पावरफुल कैमरे और बैटरी
यह फोन काफी आसानी से काम करता है। हालांकि जब आप गेम खेलने के दौरान कई एप पर एक साथ काम करते हैं तो यह थोड़ा धीमा हो जाता है। इसकी 3,050 एमएएच की बैटरी से यह 10-15 घंटों तक आसानी से चल जाता है जोकि इसकी बड़ी स्क्रीन को देखते हुए बेहतर है। इसके 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से धीमी रोशनी में ही बिना फ्लैश के अच्छी सेल्फी खींची जा सकती है। वहीं, इसका पिछला कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है जिससे दिन में अच्छी तस्वीरें आती है, लेकिन कम रोशनी में तस्वीरों की गुणवत्ता प्रभावित होती है।

कम कीमत में अच्छा सेल्फी स्मार्टफोन
हालांकि यह फोन एचडी वीडियो के मामले में निराश करता है, क्योंकि उसमें रंग काफी हल्के नजर आते हैं। साथ ही भारी गेम खेलने के दौरान यह डिवाइस धीमा प्रतीत होता है। लेकिन कूलपैड मेगा 3 उन यूजर्स के लिए है जो किफायती मूल्य पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली, बड़ी स्क्रीन साइज वाला सेल्फी स्मार्टफोन लेना चाहते हैं।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / सेल्फी के शौकीनों की खास पसंद बना ये फोन, जानिए ऐसा क्या है खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो