scriptGST के बाद ये 5 फोन हुए सबसे सस्ते, जानें कीतनी कम हुई कीमत | GST impact on Mobile phones, these handset got price cut | Patrika News

GST के बाद ये 5 फोन हुए सबसे सस्ते, जानें कीतनी कम हुई कीमत

Published: Jul 06, 2017 12:07:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स प्रणाली स्मार्टफोन लेने वालों के लिए अच्छी साबित हुई है।

GST impact on Mobile phones

GST impact on Mobile phones

नई दिल्ली। GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स प्रणाली स्मार्टफोन लवर्स के लिए बहुत ही अच्छी साबित हुई है। भारतीय में मोबाइल लेने वालों के लिए जीएसटी एक तरह से Good And Simple Tax का काम कर गई। इस GST टैक्स प्रणाली के बाद इसके लागू होने के बाद स्मार्टफोन्स की कीमतें कम हा चुकी है। इसके बाद ई—कॉमर्स कंपनियां मोबाइल फोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। यदि आप भी अच्छे फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यही सबसे अच्छा मौका है। यहां हम आपको बता रहें हैं 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जिनकी कीमत सबसे ज्यादा कम हुई है।

Apple iPhone 7 Plus
GST के बाद एपल आईफोन 7 की कीमत में जबरदस्त कमी हुई है। इस स्मार्टफोन के बेसिक मॉडल (32 जीबी) की कीमत अब 67,300 रुपए रह गई है। जबकि पहले इसे 72,000 रुपए की कीमत उपलब्ध कराया जा रहा था। इसका 128 जीबी मॉडल अब 76,200 रुपए में मिल रहा है। वहीं, इसका 256 जीबी मॉडल अब 85,400 रुपए में मिल रहा है।

Apple iPhone 7
एपल आईफोन 7 के भी सभी वेरिएंट्स की कीमतें कम हुई हैं। इसका 32 जीबी वेरिएंट जो पहले 60,000 रुपए में उपलब्ध था वो अब 56200 रुपए में उपलब्ध है। इसका 128 जीबी वेरिएंट जिसकी कीमत 70,000 रुपए है वो अब 65,200 रुपए तथा 80,000 रुपए कीमत कीमत वाला 256 जीबी वेरिएंट 74,400 रुपए में उपलब्ध है।

Panasonic Eluga I3 Mega
Goods and Service Tax लागू होने के बाद पैनासोनिक एलुगा I3 मेगा स्मार्टफोन की कीमत 1000 रुपए तक कम हो गई है। इस स्मार्टफोन को इसी साल मई में 9990 रुपए में लॉन्च किया गया था। यह यह 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी वाला हैंडसेट है। इसमें 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन, 3 जीबी रैम और 1.3GHz क्वाडकोर मीडियाटेक एमटीके 6735 प्रोसेसर है।

Apple iPhone SE
एपल आईफोन SE की कीमत भी जीएसटी के बाद कम हो चुकी है। इसके 32 जीबी वेरियंट की कीमत अब 1200 रुपए के डिस्काउंट के साथ 26,000 रुपए रह गई है। इसके 128 जीबी वेरियंट की कीमत 2200 रुपए की कटौती के साथ 35,000 रुपए हो गई है।

Asus ZenFone 3
जीएसटी के बाद आसुस जेनफोन 3 की कीमत में 3,000 रुपए की कटौती की गई है। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल 27,999 रुपए की कीमत में पेश किया था, लेकिन अब यह 16,999 रुपए की कीमत में मिल रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो