scriptSamsung Galaxy A8 vs Galaxy S6 : क्या सस्ता फोन है बेहतर | Samsung Galaxy A8 v/s Galaxy S6: Is cheap phone offering better deal | Patrika News

Samsung Galaxy A8 vs Galaxy S6 : क्या सस्ता फोन है बेहतर

Published: Aug 05, 2015 11:32:00 am

Samsung Galaxy A8 और Samsung Galaxy S6  के बीच तुलनात्मक रिपोर्ट आपको देगी इस सवाल का जवाब

Samsung Galaxy A8

Samsung Galaxy A8

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही गैलेक्सी ए8 फोन भारतीय बाजार में उतारा है। फिंगरप्रिंट स्कैनर, शानदार कैमरा और अच्छे डिजाइन जैसी बेहतरीन खूबियां इस फोन ने गैलेक्सी एस6 से पाई हैं, हालांकि कीमत के मामले में यह फोन एस6 से काफी सस्ता है। तो क्या सस्ता फोन महंगे फोन से ज्यादा बेहतर है। यह जानने के लिए पढ़ें यह खास रिव्यू-

1. डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी ए8 में 1920*1080 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन व 401 पीपीआई वाला 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर अमोल्ड डिस्पले है, जबकि गैलेक्स एस6 में इससे भी हाई क्वालिटी का 577 पीपीआई का 5.1 इंच क्वाड एचडी सुपर अमोल्ड डिस्प्ले है और इस पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 4 लगा हुआ है। हालांकि दोनों फोन की तुलना मुश्किल है, लेकिन डेली यूज के हिसाब से 1080 पिक्सल वाला ए8 का डिस्प्ले भी अच्छा है।

2. प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी एस6 में इंडस्ट्री का सबसे तेज 64 बिट एक्सीनॉस 7 ऑक्टा-कोर 7420 प्रोसेसर लगाया गया है, वहीं गैलेक्सी ए8 में एक्सीनॉस 5430 सीरीज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। यह एस6 से थोड़े निचले स्तर का है, लेकिन बुरा नहीं है।

3. रैम व स्टोरेज

सैमसंग गैलेक्सी एस6 में 3जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है और इसके लिए कहा गया है कि यह फोन की बैटरी को 20 प्रतिशत तक बूस्ट करती है। वहीं गैलेक्सी ए8 में 2 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज की बात करें तो गैलेक्सी ए8 में 32जीबी इनबिल्ट मैमोरी है और माइक्रो एसडी कार्ड से इसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि गैलेक्सी एस6 32जीबी, 64जीबी व 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में मौजूद है।

4. कैमरा

दोनों ही फोन में लगभग एक जैसा कैमरा है। एस6 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और ऎसा ही कैमरा ए8 में भी है। दोनों ही फोन में होम बटन को दो बार दबाने से कैमरा ऑन हो जाता है और दोनों ही फोन का फंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

5. बैटरी

गैलेक्सी एस6 की 2550एमएएच बैटरी से कहीं बड़ी 3050एमएएच बैटरी का इस्तेमाल गैलेक्स ए8 में किया गया है। वहीं फोन का अल्ट्रा-पावर सेविंग मोड स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को कुछ घंटों के लिए बढ़ा देता है। गैलेक्सी एस6 में वायरलेस चाजिंग सपोर्ट है, यह सुविधा आपको गैलेक्सी ए8 में नहीं मिलेगी।

6. एक्स्ट्रा फीचर्स

गैलेक्सी ए8 मिड रेंज कैटेगरी का फोन है, लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी है। दिखने में यह फोन गैलेक्सी एस6 जैसा ही है, लेकिन इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फीचर अब तक केवल महंगे गैलेक्सी एस व नोट सीरीज में ही आया है। इसके अलावा डुअल सिम स्लॉट, 4जी एलटीई सपोर्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ और वाई-फाई भी इस फोन में है।

7. कीमत

सबसे अहम है दोनों फोन की कीमत। सैमसंग गैलेक्स ए8 की कीमत 32500 रूपए है और यह गैलेक्सी एस6 के मुकाबले बहुत किफायती है। गैलेक्सी एस6 के 32जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 39490 रू पए है। गैलेक्सी एस6 की लॉन्च प्राइस 49990 रूपए थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो