scriptभारत में लॉन्च हुआ सबसे पतला फोन सैमसंग गैलेक्सी A8 | Slimmest Smartphone Samsung Galaxy A8 launched in India | Patrika News

भारत में लॉन्च हुआ सबसे पतला फोन सैमसंग गैलेक्सी A8

Published: Aug 04, 2015 10:02:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

यह अब तक का सबसे स्लिम सैमसंग स्मार्टफोन है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी दी गई है

Samsung Galaxy A8 Photo

Samsung Galaxy A8 Photo

नई दिल्ली। सैमसंग ब्रैंड में आकर्षक दिखने वाला स्लिम स्मार्टफोन लेने की चाह रखने वालों के लिए नया हेंडसेट आ चुका है। कंपनी ने अपने सबसे पतले (स्लिम) स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए8 को अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है। कमाल का दिखने वाला यह हेंडसेट गैलेक्सी एस5 और गैलेक्सी एस6 से भी पतला है। फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस इस फोन की कीमत 32500 रूपए रखी गई है।


यह भी पढ़ें
दुनिया का सबसे सिक्योर Turing Phone बिक्री के लिए जारी







मेटल फ्रेम से बना है
Samsung Galaxy A8 का फ्रेम पतले मेटल का है जिसकी वजह से इसकी मोटाई महज 5.9 मिलीमीटर है। इसी के साथ ही यह सैमसंग का सबसे पतला स्मार्टफोन बन जाता है। यह फोन अब तक के सबसे पतले स्मार्टफोन्स माने जोन वाले जिओनी एलाइफ एस7 (5.5 एमएम), ओप्पो आर5 (4.85 एमएम) तथा वीवो एक्स5मैक्स (4.75 एमएम) की श्रेणी में आता है।



यह भी पढ़ें
3D से वाटरप्रूफ तक, इस हफ्ते आए ये पांच शानदार स्मार्टफोन







प्रदर्शन में भी जबरदस्त
कंपनी ने इसमें 64 बिट ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 615 प्रोसेसर, 2जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए हैं। इनकी वजह से सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्मार्टफोन प्रदर्शन के मामले में भी बहुत अच्छा है। इसके अलावा इसमें 128 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है। इसमें 3050 एमएएच की बैटरी लगी है 304 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।







शानदार डिस्पले और कैमरे
इस नए सैमसंग स्मार्टफोन में 5.7 इंच की फुल एचडी (1080पी) रेजोल्युशन वाली सुपर अमोलेड डिस्पले स्Rीन दी गई है। इसके अलावा यह 16 मेगापिक्सल रीयर तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरे से लैस है। इस फोन में दो सिम लगती है।






ये भी है खास फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए8 में फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है जिससे यह एक सिक्योर स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 2जी और 3जी के अलावा यह हेंडसेट 4जी नेटवर्क पर भी काम करता है। इसके अलावा ब्लूटुथ 4.1, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनास, बेईडू, एनएफसी तथा यूएसबी 2.0 से भी लैस है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो