script

सबको पीछे छोड़ देगा ब्लैकबेरी का ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन!

Published: Dec 01, 2015 07:48:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

ब्लैकबेरी का यह पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं

Blackberry priv

Blackberry priv

नई दिल्ली। ब्लैकबेरी एकबार फिर एपल, सैमसंग, सोनी और एचटीसी जैसी कंपनियों की टक्कर में आने वाली है। कंपनी ने अब अपना रूख बदलते हुए एंड्रॉयड स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करने जा रही है। ब्लैकबेरी अब एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेकर आई है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी का यह पहला एंड्रॉयड हैंडसेट है जो आते ही हिट हो सकता है।



शुरू हुए प्री-रजिस्ट्रेशन
ब्लैकबेरी के इस स्मार्टफोन को ब्लैकबेरी प्रिव नाम से लाया गया है तथा इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। इस फोन को यूके की एक ऑनलाइन रिटेलर वेबसाइट कारफोन वेयरहाउस पर लिस्टेड भी कर दिया गया है। इस वेबसाइट पर प्रिव स्मार्टफेन की फोटोज भी जारी कर दिए गए हैं।


एंड्रॉयड ओएस पर करता है काम
Blackberry Priv की सबसे खास बात इसका एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करना है। इससे पहले कंपनी अपने ओएस वाले हैंडसेट ही लॉन्च करती थी। इस फोन में 5.4 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 3जीबी रैम, हैक्जाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 2 टेराबाइट मेमोरी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।


डिजाइन भी अनोखा
ब्लैकबेरी प्रिव एक स्लाइडर टच स्मार्टफोन है जिसमें फिजिकल की-पेड लगा है। इसमें 18 मेगापिक्सल मैन कैमरा डयूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। इसमें 2 एमपी फ्लैश कैमरा तथा 3410 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं। हालांकि कंपनी की ओर से फिलहाल इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसे 747 डॉलर लगभग 48800 रूपए उपलब्ध कराया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो