script

बीएसएनएल ने 80 फीसदी तक कम की कॉल रेट

Published: Nov 23, 2015 09:52:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

बीएसएनएल की इस कॉल रेट में कटौती के बाद अब 10 पैसे प्रति मिनट में होगी कॉल

BSNL Call rates down

BSNL Call rates down

नई दिल्ली। सार्वजनिक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नए प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए अपने नेटवर्क पर कॉल दरें 80 फीसदी तक कम कर दी है। इसके अलावा बीएसएनएल से अन्य नेटवर्क पर कॉल दरों में 40 प्रतिशत तक कम कर दी है।

बीएसएनएल नए मोबाइल यूजर्स को अब तक 50 पैसे प्रति मिनट की दर से सभी नेटवर्क पर कॉल करने की सुविधा प्रदान करती थी। लेकिन अब यह दर घटाकर 10 पैसे प्रति मिनट कर दी गई है। बीएएसएन से अन्य नेटवर्क पर भी कॉल दर कम करके 30 पैसे प्रति मिनट कर दी गई है। बीएसएनएल की यह अब तक की सबसे कम कॉल दर है। 

बीएसएनएल हिसार के सहायक प्रबंधक (सेल) नवीन शर्मा के मुताबिक इस नए प्लान से बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स को आकर्षित करने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विद्याथियों और गृहणियों में व्हाट्सएप के बढते प्रचलन के मद्देनजर बीएसएनएल का मात्र 56 रूपए का डाटा प्लान बेहद लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें 30 दिन की वैधता के साथ 250 एमबी 3जी डाटा दिया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो