scriptबड़ा खुलासा, डॉक्टर्स गूगल सर्च के आधार पर कर रहे हैं आपका इलाज! | doctors in Asia searching treatment from online engines | Patrika News

बड़ा खुलासा, डॉक्टर्स गूगल सर्च के आधार पर कर रहे हैं आपका इलाज!

Published: Oct 03, 2015 11:00:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

खुलासा हुआ है कि एशिया में 90 फीसदी डॉक्टर्स गूगल सर्च के आधार पर कर रहे हैं इलाज

Doctors on google

Doctors on google

नई दिल्ली। भले ही यह बात चौंकाने वाली लगे लेकिन सच है, कि एशिया में 90 फीसदी से डॉक्टर्स गूगल और इंटरनेट सर्च के आधार पर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। एशियाभर में हुए एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है।



मेडिकल क्षेत्र की बेबसी या डिजिटल क्रांति
हालांकि इसें डिजिटल क्रांति कहें या मेडिकल क्षेत्र की बेबसी, लेकिन रेफरेंस डयूरिंग ट्रीटमेंट एंड सर्जरी के तहत किए गए एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। स्टडी में यह बात सामने आई है कि डॉक्टर्स इलाज के दौरान गूगल और इंटरनेट बीमारी का उपाय खोजते हैं।



फिजिशंस का आंकड़ा सबसे ज्यादा
इस अध्ययन में सामने आया है कि एक डॉक्टर एक दिन में कम से कम 6 प्रोफेशनल सर्च करता है। इसमें चौंकाने वाली बात यह भी है कि 58 फीसदी फिजिशंस कंप्यूटर पर नेट सर्च कर इलाज कर रहे हैं। वहीं 14 फीसदी अभी भी प्रकाशित माध्यम पर भरोसा कर रहे हैं।


इलाज के दौरान हाथ में रखते हैं मोबाइल
इस अध्ययन में यह भी खुलासा हुआ है कि तीन में एक डॉक्टर इलाज के दौरान अपने हाथ में मोबाइल फोन अथवा टैबलेट रखता है तथा कोई भी समस्या होने पर इलाज सर्च कर लेते हैं।

“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो