scriptसबको पछाड़ देगा ये 100MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, 8 को होगा लॉन्च | Gionee Elife E8 with 24MP camera launching in India nearby | Patrika News

सबको पछाड़ देगा ये 100MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, 8 को होगा लॉन्च

Published: Oct 05, 2015 10:47:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

चीन की प्रसिद्ध स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी जिओनी का फ्लैगशिप हैंडसेट है ये

Gionee elife E8

gionee elife E8

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जिओनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलाइफ ई8 भारत में 8 अक्टूबर लॉन्च करने जा रहा है। इस दिन कंपनी की ओर से एक इवेंट आयोजित किया जा रहा है उसमें इस जबरदस्त हैंडसेट को लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन इसी साल जून में चीन के मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया कैमरा है जो 100 मेगापिक्सल की क्वालिटी वाली तस्वीरें शूट करता है।




24 एमपी कैमरा है सबसे खास
Gionee Elife E8 की सबसे खास बात इसमें दिया गया है 24 मेगापिक्सल का मैन कैमरा है जो 100 मेगापिक्सल क्वालिटी की फोटोज खींच सकता है। इस फोन में दी गई यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलाने वाली तकनीक है जो फोटोज को एक साथ जोड़कर उनकी क्वालिटी बढ़ा देती है। इस कैमरे का लेंस 6 लेयर से बना है तथा सफायर ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। यह कैमरा सबसे तेज फोकस स्पीड के साथ आता है जिसकी स्पीड 0.08 सेकंड से 0.2 सेकंड की है। ये रियलटाइम लॉसलेस जूम फीचर के साथ आता है जो 4K (एचडी से 8 गुना बेहतर क्वालिटी वाले वीडियो) रिकॉर्ड कर सकता है।


बड़ी डिस्पले स्क्रीन और जबरदस्त मेमोरी
जिओनी एलाइफ ई8 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें 6 इंच की क्यूएचडी (एचडी से चार गुना बेहतर) क्वालिटी वाली डिस्पले स्क्रीन दी गई है। डिस्पले का रेजोल्युशन 1440*2560 पिक्सल का है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इस Smartphone में 2 गीगाहर्त्ज, 64 बिट्स का प्रोसेसर, 3जीबी रैम दिए गए हैं। इस फोन में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर लगता है।


शानदार ओएस और फ्रंट कैमरा
जिओनी के इस जबरदस्त कैमरा स्मार्टफोन 8 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे बहुत ही बेहतर क्वालिटी सेल्फी लेने समेत वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है। यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 ओएस पर काम करता है तथा जिओनी के अमिगो यूजर इंटरफेज से लैस है। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।


“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो