script

Microsoft ने भारत में लॉन्च किए Lumia 950 और Lumia 950XL

Published: Dec 01, 2015 09:08:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 और लुमिया 950 एक्सएल में विंडोज 10 और कोर्टाना है सबसे खास फीचर्स

Nokia Lumia 950

Nokia Lumia 950

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपनी लुमिया सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें लुमिया 950 और लुमिया 950 एक्सएल नाम से उतारा है। सबसे खास बात ये है कि भारत में लॉन्च होने वाले ये पहले स्मार्टफोन हैं जो विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इन दोनों ही हैंडसेट्स को 11 दिसंबर से बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 को 43699 रूपए और लुमिया 950 एक्सएल को 49399 रूपए की कीमत में पेश किया गया है। लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने इनकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।



माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 और लुमिया 950 एक्सएल में ये है खास
-विंडोज 10 ओएस
– कोर्टाना
-20 मेगापिक्सल कैमरा
-ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
-32जीबी इंटरनल मेमोरी
-क्यूएचडी (2560*1440) डिस्पले स्क्रीन


डिस्पले स्क्रीन
लुमिया 950 में 5.2 इंच क्यूएचडी (2560*1440 पिक्सल रेजोल्यूशन) 564पीपीआई डिस्पले स्क्रीन दी गई है। वहीं लुमिया 950 एक्सएल में 5.7 इंच की क्यूएचडी (2560*1440 पिक्सल रेजोल्यूशन) 518 पीपीआई डिस्पले स्क्रीन दी गई है। दोनों ही हैंडसेट में स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है।

प्रोसेसर और रैम
लुमिया 950 में हेक्सा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर दिया है। जबकि लुमिया 950 एक्सएल ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 810 प्रोसेसर दिया है। दोनों फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। एक्सटरल मेमोरी के तौर पर दोनों में ही माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इसके अलावा दोनों ही हैंडसेट्स में लिक्विड कूलिंग तकनीक दी गई है जो इन्हें कूल रखती है।


कैमरा
माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर कैमरे पर ज्यादा फोकस किया। इन दोनों ही हैंडसेट्स में 20 मेगापिक्सल का मैन कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया गया है। इसके अलावा इनमें ट्रिपल एलईडी आरजीबी नेचुरल फ्लैश दिया गया है। अभी मार्केट में आने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश वाले होते हैं ऐसे में ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें ट्रिपल एलईडी फ्लैशफ् है। इसमें 5वीं जनरेशन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और डेडिकेट कैमरा बटन दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स से 4के क्वालिटी के वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इनमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं।

यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने इन हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जो सबसे बेहतर फीचर्स में से एक है। इस पोर्ट की वजह से इन स्मार्टफोन को सिर्फ 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यूएसबी टाइप-सी की मदद से सभी केबल एक ही पोर्ट में कनेक्ट किए जा सकते हैं।


बैटरी
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 में 3000 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है, जबकि लुमिया 950 एक्सएल में 3340 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो