scriptये कंपनी दे रही है सबसे सस्ता इंटरनेट कॉलिंग प्लान | MTS Introduces cheapest Internet Calling Data Plans | Patrika News
मोबाइल

ये कंपनी दे रही है सबसे सस्ता इंटरनेट कॉलिंग प्लान

MTS के 10 पैसे प्रति मिनट के इंटरनेट कॉलिंग प्लान में आप कर सकते हैं देश-विदेश में कॉल

Oct 06, 2015 / 09:09 am

Anil Kumar

MTS Internet plans

MTS Internet plans

नई दिल्ली। अब आप 10 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से देश और विदेश में इंटरनेट कॉलिंग कर सकते हैं। MTS ब्रांड तहत मोबाइल नेटवर्क तथा इंटरनेट डाटा सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी सिस्टमा स्याम टेलीसर्विसेज यह बेहद सस्ता इंटरनेट कॉलिंग प्लान लेकर आई है। यह प्लान का फायदा आप ऑवर दी टॉप वॉयस कॉल की सुविधा देने वाले एप्स जैसे व्हाट्सएप, वाइबर, गूगल चैट तथा मैसेंजर, स्काइप आदि के तहत उठा सकते हैं।



499 रूपए में 5000 मिनट कॉल
SSTL द्वारा इस प्लान को एंटी जीरो रेटिंग प्लान्स के नाम से जारी किया गया है। इसके तहत 5 जीबी इंटरनेट डाटा 499 रूपए रूपए में दिया जा रहा है। यानी इससें आप ओटीपी के तहत 5000 मिनट तक देश या विदेश में कॉल कर सकते हैं।


70 फीसदी सस्ता पड़ेगा
कंपनी के मुताबिक उसके इस इंटरनेट डाटा कॉलिंग प्लान के तहत कॉल करना मोबाइल नेटवर्क से कॉल करने 70 फीसदी तक सस्ता पड़ेगा। एमटीएस की सुविधा देश में मौजूद उसके सभी 9 सर्कल में दी जा रही है।


एमटीएस के प्रीपेड इंटरनेट प्लान
1 जीबी – 189 रूपए
2 जीबी – 248 रूपए
3 जीबी – 399 रूपए
5 जीबी – 499 रूपए
7 जीबी – 699 रूपए

एमटीएस के पोस्टपेड इंटरनेट प्लान
10 जीबी – 599 रूपए
14 जीबी – 799 रूपए
24 जीबी – 999 रूपए
30 जीबी – 1999 रूपए

Home / Gadgets / Mobile / ये कंपनी दे रही है सबसे सस्ता इंटरनेट कॉलिंग प्लान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो