scriptनोकिया का धमाका, लॉन्च किया 27 दिन बैटरी बैकअप देने वाला सस्ता फोन | Nokia 230 with 27 Days Battery backup launched | Patrika News

नोकिया का धमाका, लॉन्च किया 27 दिन बैटरी बैकअप देने वाला सस्ता फोन

Published: Nov 30, 2015 02:22:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

नोकिया मोबाइल फोन चाहने वालों के लिए कंपनी ने उतारे हैं दो नए हैंडसेट

Nokia 230

Nokia 230

नई दिल्ली। नोकिया मोबाइल फोन चाहने वालों के लिए उसकी पेरेंट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें नोकिया 230 तथा नोकिया 230 ड्यूल नाम से उतारा है। इनमें से एक फोन में 1 सिम तथा दूसरे में 2 सिम लगती है। दोनों ही हैंडसेट इंटरनेट अनेबल्ड फीचर्स से लैस है।

नोकिया 1100 जैसे हैं दोनों मोबाइल फोन
नोकिया के हिट हैंडसेट 1100 की तर्ज इन दोनों हैंडसेट्स को बनाया गया है। नोकिया 230 में एक सिम लगती है जबकि 230 ड्यूल में दो सिम लगती है। फीचर फोने होने के बावजूद इन दोनों ही हैंडसेट्स में इंटरनेट चलता है।

आगे की पीछे की तरफ कैमरे
नोकिया के इन दोनो नए हैंडसेट्स की एक और खास बात ये है कि इनमें 2 मेगापिक्सल कैमरा आगे तथा 2 मेगापिक्सल कैमरा पीछे की तरफ दिया गए हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। इनमें एक और खास बात ये है इन मोबाइल फोन्स में स्टेंडब्लास्टेड एल्युमिनियम कवर दिया गया है।

ये फीचर्स भी हैं खास
एक सिम सपोर्ट करने वाले नोकिया 230 तथा दो सिम लगने वाले नोकिया 230 ड्यूल में एक्टरनल मेमोरी के तौर पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। ये दोनों ही मोबाइल फोन नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें 2.8 इंच की डिस्पले स्क्रीन, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटुथ वी3.0, माइक्रो-यूएसबी तथा 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 1200 एमएएच बैटरी दिए गए हैं। यह बैटरी 1 सिम और 2 सिम के साथ 23 घंटे का टॉक टाइम देती है। जबकि दो सिम वाले मॉडल के साथ 23 दिन का स्टैंडबाय टाइम तथा 1 सिम वाले मॉडल के साथ 27 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। इन दोनों हैंडसेट को 55 डॉलर (लगभग 3700 रूपए) की शुरूआती कीमत के साथ अगले महीने से बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो