scriptइस प्रसिद्ध जर्मन कार की बिक्री पर भारत में लगी रोक | Volkswagen Polo sales in India banned for some time | Patrika News
कार

इस प्रसिद्ध जर्मन कार की बिक्री पर भारत में लगी रोक

भारत में फिलहाल पोलो के पेट्रोल और डीजल कारों पर अस्थाई रोक लगाई गई है

Oct 08, 2015 / 02:44 pm

Anil Kumar

Volkswagen polo

Volkswagen polo


नई दिल्ली। एक अहम कदम उठाते हुए फोक्सवैगन इंडिया ने कहा कि वह भारत में अपनी हैचबैक पोलो की बिक्री पर “अस्थाई तौर” रोक लगा रही है। कंपनी ने यह कदम यूरोप में डीजल इंजनों में उत्सर्जन स्कैंडल के कारण उठे विवादों के बाद उठाया है। 

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हमने भारत स्थित अपने डीलरों से पोलो की बिक्री और डिलीवरी पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के लिए कहा है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि डीजल इंजनों में उत्सर्जन स्कैंडल विवाद के कारण यह कदम नहीं उठाया गया है। 

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि भारत में फिलहाल पोलो के पेट्रोल और डीजल कारों पर अस्थाई रोक लगाई गई है। यह उत्सर्जन स्कैडल से जुड़ा मामला नहीं है। हमने रोक दूसरी वजह से लगाई है। हालांकि, उन्होंने विस्तार से बताने से मना कर दिया।

“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें

Home / Automobile / Car / इस प्रसिद्ध जर्मन कार की बिक्री पर भारत में लगी रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो