script

IGNOU कराएगी अब ऑनलाइन परीक्षा

Published: Nov 05, 2015 04:20:00 pm

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी पूरी तरह ऑनलाइन
होने जा रही है। जी हां ऑनलाइन एडमिशन के बाद अब इग्नू ने ऑनलाइन एग्जाम की
व्यावस्था को भी मंजूरी दे दी है।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी पूरी तरह ऑनलाइन होने जा रही है। जी हां ऑनलाइन एडमिशन के बाद अब इग्नू ने ऑनलाइन एग्जाम की व्यावस्था को भी मंजूरी दे दी है।

बुधवार को यह जानकारी देते हुए इग्नू के वाइस चासंलर प्रो. नागेश्वर राव ने कहा कि हम छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए कृत संकल्प हैं और नहीं चाहते कि उन्हें किसी कारण से पढ़ाई से दूर होना पड़े। वाइस चासंलर इग्नू के रीजनल सेंटर के उद्घाटन के मौके पर यह जानकारी दी।
online exam
आगे बताते हुए प्रोफेसर राव ने कहा कि जल्द ही कई स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम लॉच किए जाएंगे। इसके बाद इग्नू डिग्री, डिप्लोमा और सर्टीफिकेट जैसे कोर्सेज का संचालन भी करेगी।


इग्नू आर्मी के लिए कराएगी कुछ नए कोर्स


प्रो. राव ने आगे बताते हुए कहा कि आर्मी के लिए इग्नू कुछ कोर्स डिजाइन करेगी। यह सभी कोर्स स्किल आधारित होंगे। जिसमें छात्रों को थिअरी की जानकारी देकर डिग्री और डिप्लोमा दिया जाएगा।

online exam
कैदियों के लिए कराए जाएंगे कोर्स


वैसे छात्र जो जेल से अपनी पढ़ाई आगे पूरी करना चाहते हैं इग्नू उनके लिए भी कुछ कोर्स डिजाइन करेगी। कैदियों के लिए मकैनिक, मोटर मकैनिक जैसे कोर्स कराए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो