scriptसमुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इमामगंज में बरती जा रही अनियमितता | Community health center in Imamganj alleged irregularities | Patrika News

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इमामगंज में बरती जा रही अनियमितता

locationगयाPublished: Oct 20, 2016 12:56:00 pm

जब से स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. जवाहर लाल आये हैं मरीजों के इलाज करने में लापरवाही बरती जा रही है।

doctors

doctors

गया। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इमामगंज में इन दिनों घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप लग रहा है। यह आरोप प्रखंड प्रमुख कलावती देवी द्वारा लगाया गया है। उनके द्वारा विज्ञाप्ति जारी कर कहा गया है कि जब से स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. जवाहर लाल आये हैं मरीजों के इलाज करने में लापरवाही बरती जा रही है।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले बुखार से ग्रसित उदयचंद अग्रवाल की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रभारी द्वारा बुखार से तड़प रही महिला को सलाईंग करना शुरू कर दिए। जिसकी वजह उसकी मौत हो गई। 25 सितम्बर को सर्प काटने पर पैनी गांव के स्वाती देवी को अस्पताल में भर्ती किया गया।

जहां स्नैक भैक्सीन का एक सुई देकर छोड़ दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि अस्पताल में एक दर्जन स्नैक भैक्सीन का सुई उपलब्ध था। अगर उसे समय पर स्नैक भैक्सीक का सुई पड़ता तो उसकी जान बच सकती थी। प्रमुख कलावती देवी ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत सिविल सर्जन और जिला पदाधिकारी से भी किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो