scriptएटीएम तोड़ रहा था चोर, वन विभाग की टीम ने किया लॉक | atm thief caught in axis bank atm | Patrika News
गाज़ियाबाद

एटीएम तोड़ रहा था चोर, वन विभाग की टीम ने किया लॉक

वन विभाग की टीम ने बचाया एक्सिस बैंक का कैश, युवक ने खोल डाला सारा एटीएम

गाज़ियाबादOct 18, 2016 / 01:35 pm

sharad asthana

atm thief

atm thief

गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम की सूझबूझ से नामी बैंक एक्सिस के एटीएम का कैश लूटने से बच गया। एक युवक एटीएम में घुसकर तोड़फोड कर रहा था। रास्ते से गुजर रही टीम ने एटीएम लूटने के प्रयास को देखकर उसे बाहर से लॉक कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एटीएम को तोड़ने की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। बरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार विजयनगर बाईपास पर एक्सिस बैंक का एटीएम है। सुबह साढ़े तीन-चार बजे के करीब एक युवक एटीएम में घुस आया। लोहे की रॉड से उसने एटीएम की मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी एटीएम की एलईडी को
तोड़कर एक तरफ रखकर कैश निकालने की कोशिश कर रहा था। लाइट जली होने की वजह से वन विभाग के कुछ लोग की नजर एटीएम पर पड़ी। उन्होने तुरंत मौके पर पहुंचकर एटीएम को बाहर से लॉक करके पुलिस को सूचित किया।

atm thief

एसएचओ विजयनगर ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रवि निवासी सुदामापुरी विजयनगर बताया है। एटीएम को तोड़ने वाले के अपराधिक रिकार्ड को अन्य थानों में खंगाला जा
रहा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Home / Ghaziabad / एटीएम तोड़ रहा था चोर, वन विभाग की टीम ने किया लॉक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो