scriptसोने चांदी में गिरावट के साथ ही बढ़ गया प्रीमियम  | Gold, silver fall as well as rise in premiums | Patrika News

सोने चांदी में गिरावट के साथ ही बढ़ गया प्रीमियम 

Published: Nov 26, 2015 11:51:00 am

Submitted by:

Jyoti Kumar

एक ओर जहां सोने-चांदी के भावों में गिरावट का दौर चल रहा है वहीं सर्राफा कारोबारी अभी तक इसका फायदा आम खरीददार को नहीं दे रहे हैं। बाजार भाव के आधार पर खरीददारी करने पहुंच रहे ग्राहकों से प्रीमियम के नाम पर चार सौ से 650 रुपए प्रतिदस ग्राम तक वसूले जा रहे हैं। 

एक ओर जहां सोने-चांदी के भावों में गिरावट का दौर चल रहा है वहीं सर्राफा कारोबारी अभी तक इसका फायदा आम खरीददार को नहीं दे रहे हैं। बाजार भाव के आधार पर खरीददारी करने पहुंच रहे ग्राहकों से प्रीमियम के नाम पर चार सौ से 650 रुपए प्रतिदस ग्राम तक वसूले जा रहे हैं। 

सर्राफा बाजार में स्टेंडर्ड सोने के प्रति दसग्राम भाव 25650 रुपए है जबकि जेवराती सोना 24500 रुपए प्रति दस ग्राम है लेकिन बाजार में आम ग्राहकों को स्टेंडर्ड सोना के बाजार भाव के साथ करीब 400 से 650 रुपए प्रीमियम पर उपलब्ध कराया जा रहा है। 

इसके पीछे व्यापारियों का तर्क बाजार में होने वाले उतार चढ़ाव के साथ ही अन्य टैक्स का हवाला देते हैं। एेसे में स्टेंडर्ड सोने के प्रतिदस ग्राम के लिए करीब 26200 रुपए तक देना पड़ रहा है। 

rupees

इसी तरह चांदी 34600 रुपए प्रति किलो के साथ करीब पांच सौ रुपए प्रीमियम वसूला जा रहा है। वापसी कम में आम ग्राहक को सोना या चांदी के एक सौदा खरीद और बिक्री के दौरान कुल मिलाकर करीब एक हजार रुपए तक नुकसान होता है। जहां खरीदते समय 650 रुपए प्रीमियम अतिरिक्त लिया जा रहा है वहीं बेचते समय 400 रुपए तक काटा जा रहा है इस तरह एक आम ग्राहक की जेब से दस ग्राम सोने या एक किलो चांदी के सौदे पर हजार रुपए तक नुकसान हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो