script

दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को धुना, बने कई रिकॉर्ड 

Published: Oct 25, 2015 07:13:00 pm

Submitted by:

satyabrat tripathi

दक्षिण अफ्रीका ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे 5वें एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 439 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। इस विशाल स्कोर के साथ ही कई रिकॉर्ड बन गए। 

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे 5वें एकदिवसीय मुकाबले में तीन-तीन शतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया को जीत के लिए 439 रनों का लक्ष्य दिया है और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड बन गए। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने की अपने ही रिकॉर्ड की बराबरीः 
दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए। क्विंटन डी कॉक (109), फॉफ डू प्लेसिस (133) और कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (119) की नायाब पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 438 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर लिया। इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने कारनामा किया था, जो जनवरी 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था। 

AB de Villiers

पहली बार इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करेगी टीम इंडियाः 
यह पहला मौका है जब टीम इंडिया को इतने बड़े लक्ष्य (439 रन) का पीछा करना पड़ेगा। वैसे देखा जाए तो टीम इंडिया 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 362 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था और नौ विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं पहली इंनिंग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में इंदौर में 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाया था, जिसमें टीम इंडिया को 153 रनों से जीत मिली थी। 

Faf du Plessis

वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड टूटाः 
इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाने के साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड की ओर से बनाए गए सर्वोच्च रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर 6 विकेट के नुकसान पर 2011 में कनाडा के खिलाफ 358 रन बनाए थे। 

team india

डिविलियर्स का तीसरा सबसे तेज शतकः 
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वनडे में तीसरी बार सबसे तेज शतक जड़ा है। टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने 58 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 11 चौके शामिल है। डिविलियर्स ने इससे पहले 31 गेंद में और 52 गेंदों में शतक जड़ा था। हालाकि सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में डिविलियर्स पहले नंबर (31 गेंद में) पर है, जिसे उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी 2015 में बनाया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन की ओर से 36 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ था।

bhuvneshwar kumar

दूसरे सबसे महंगे गेंदबाजः 
भुवनेश्वर कुमार वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 10 ओवर में 106 रन देकर 1 विकेट झटके। सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड एमएल लुईस के नाम है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही 113 रन दिए थे। 

ट्रेंडिंग वीडियो