scriptगाजियाबाद में राहत की बारिश आफत में हुई तब्दील, देखें वीडियो | water logging delhi NCR ghaziabad Hindi news | Patrika News

गाजियाबाद में राहत की बारिश आफत में हुई तब्दील, देखें वीडियो

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 20, 2017 02:20:00 pm

Submitted by:

pallavi kumari

कुछ घंटों की बारिश ने सबको परेशान कर दिया

water logging

water logging

गाजियाबाद. जिले में आज हुई बारिश ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। आज सुबह हुई कुछ घंटो की बारिश से यहां कई इलाको में भारी जलभराव हो गया है। सड़के और कॉलोनियों डूबी नजर आने लगी है। गुरुवार हुई बारिश से गाजियाबाद की नवयुग मार्केट, मालीवाड़ा, रमते राम रोड, इंदिरापुरम,विजयनगर जैसे इलाको में पानी भर गया।



सड़के पानी मे डूबी नजर आने लगी। लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस जलभराव से नगरनिगम के नालों की सफाई की पोल खुल गई।

ये तस्वीरें गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों की है। गाजियाबाद के कई इलाकों में जल भराव से लोगों को दिक्कते का सामना करना पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी की रेस में शामिल गाजियाबाद की वाटर लॉगिंग की ये तस्वीरे प्रशासन और नगर निगम की पोल खोलने वाली है। सभी तस्वीरे लगभग एक सी है और सभी जगह सड़के पानी के इस जल भराव से भरी है।



चारो तरफ कॉलोनी की सड़कों पर पानी भरा हुया हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। महज कुछ घण्टो की बारिश में जगह-जगह पानी भर गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो