scriptAIDS Day यूपी के गाजीपुर में है एड्स के 600 पीड़ित  | 600 aids patient in ghazipur district | Patrika News
गाजीपुर

AIDS Day यूपी के गाजीपुर में है एड्स के 600 पीड़ित 

विश्व एड्स दिवस के मौके पर आज गाजीपुर में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। 

गाजीपुरDec 01, 2016 / 05:23 pm

ज्योति मिनी

aids awareness rally

aids awareness rally

गाजीपुर. विश्व एड्स दिवस के मौके पर आज गाजीपुर में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथ मिलाओं एड्स भगाओं के साथ तमाम नारे लगा कर लोगों जगरूक किया। एड्स जागरूकता रैली में तमाम तख्तियों और बैनरों पर एड्स का ज्ञान, बचाए जान का स्लोगन लिखा था।

इस दौरान इस रैली को क्षय रोग अधिकारी डॉ.के.के वर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। ये रैली शहर के तमाम क्षेत्रों में घुमते हुए जिला अस्पताल जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी के.के वर्मा ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। 

लोगों को ये भी बताने का काम किया जा रहा है कि जिले में पांच एचआईवी, आईटीसी के केंद्र खोले गए है जहां पर लोग अपनी जांच कराकर उचीत इलाज करा कर जान बचा सकें। उन्होंने ये भी बताया कि जिले में तकरीबन 6 सौ एचआईवी से संक्रमित लोगों को चिन्हित किए गए हैं और 10 टीवी के मरीज भी है। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय द्वारा किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो