scriptअन्तर्राष्ट्रीय चार ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 90 लाख की हेरोइन बरामद | Four drug smugglers arrested with rs 90 lakh heroine | Patrika News
गोंडा

अन्तर्राष्ट्रीय चार ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 90 लाख की हेरोइन बरामद

900 ग्राम हेरोइन टागर ब्राण्ड मेड इन थाइलैण्ड का पैकेट.

गोंडाSep 23, 2016 / 11:08 pm

Abhishek Gupta

Gonda Police

Gonda Police

गोण्डा. पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विदेशी ब्रान्ड की 900 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 90 लाख रुपये कीमत बतायी जा रही है।

पड़ोसी देश नेपाल से तस्करी कर लाई गई दो लेदर के पैकट जिसमें 900 ग्राम हेरोइन थी, पैकट पर मेड इन थाइललैण्ड लिखा था। परसपुर कस्बे में स्वाट टीम के जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक संगठित गिरोह परसपुर कस्बे में मौजूद है तथा उनके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी है। 

हरकत में आयी स्वाट टीम व परसपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबन्दी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें क्रमशः संदीप यादव पुत्र मुन्नाराम यादव, निवासी जयसिंहपुर सुल्तानपुर व प्रशान्त गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी गोला गोकरन नाथ जनपद लखीमपुर, गोलू उर्फ सावन कटियार पुत्र सुनील कटियार बगलकुला फर्रुखाबाद, अंकित कुशवाहा, फर्रुखाबाद के विरुद्ध परसपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 


पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है। इस गिरोह में अन्तर्राष्ट्रीय लोग भी शामिल हैं। ड्रग के अतिरिक्त ये गिरोह असलहे की सप्लाई भी करता है। इसमें अभी और लोगों की गिरफ्तारी होगी।

इनकों मिली सफलता
थानाध्यक्ष परसपुर हर्षवर्धन सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी, श्रीनाथ शुक्ला, मुलायम सिंह यादव, रविशंकर पाण्डेय, सतवन्त शर्मा, अरविन्द सिंह व सर्विलांस टीम में राजू सिंह, मो0 अख्तर सुनील नाथ शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो