scriptयुगपुरूष मोदी केंद्रीय योजनाओं से बदल रहे देश की तकदीर: राजेश त्रिपाठी  | bjp mla rajesh tripathi in hindu yuva vahini program | Patrika News
गोरखपुर

युगपुरूष मोदी केंद्रीय योजनाओं से बदल रहे देश की तकदीर: राजेश त्रिपाठी 

कहा- केंद्र सरकार की योजनाए गरीबो को राहत देने वाली

गोरखपुरDec 08, 2016 / 06:16 pm

अखिलेश त्रिपाठी

गोरखपुर. चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी उर्फ़ मुक्तिपथ वाले बाबा ने गुरुवार को हिन्दू युवा वाहिनी में कोइलीखाल इकाई का उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की बखान करते हुए इसे जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाए गरीबो को राहत देने वाली हैं। योजनाओं का ठीक ढंग से कार्यान्वयन होने से गरीबों का दुःख दर्द दूर होगा। समाज कल जीने की नई राह मिलेगी और किसानों का भंडार भरेगा। आम आदमी भी सुखपूर्वक जीयेगा।

उन्होंने गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली अनूठी है। इनके कार्य समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले हैं।

श्री त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में भी कसीदें पढ़े। उन्होंने कहा कि युग पुरुष बन चुके नरेन्द्र मोदी देश और देशवासियों की तकदीर संवारने वाली योजनाएं लागू कर रहे हैं। इससे देश और देशवासी दोनों की तकदीर संवारेगी।

इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव, ब्राम्हण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी दुर्गेश मिश्रा, पूर्व प्रधान शैलेश निषाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य परशुराम निषाद, राधेश्याम निषाद, हरेन्द्र निषाद आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो