scriptभाजपा कार्यकर्ता रोकेंगे बिजली चोरी | BJP activists stop power theft | Patrika News
जयपुर

भाजपा कार्यकर्ता रोकेंगे बिजली चोरी

अब भाजपा कार्यकर्ता बिजली चोरी रुकवाने में अधिकारियों की मदद करेंगे। लगातार जिले में बढ़ रही बिजली चोरी व छीजत को कम करने के लिए केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को झुंझुनूं दौरे के दौरान हवाईपट्टी पर अधिकारियों के सामने बिजली चोरी रोकने में भाजपा कार्यकर्र्ताओं का सहयोग लेने की बात कही।

जयपुरNov 29, 2015 / 03:20 am

afjal

अब भाजपा कार्यकर्ता बिजली चोरी रुकवाने में अधिकारियों की मदद करेंगे। लगातार जिले में बढ़ रही बिजली चोरी व छीजत को कम करने के लिए केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को झुंझुनूं दौरे के दौरान हवाईपट्टी पर अधिकारियों के सामने बिजली चोरी रोकने में भाजपा कार्यकर्र्ताओं का सहयोग लेने की बात कही।

 सहयोग करने की बात से बिजली चोरी पर अंकुश लगने की उम्मीद भी बढ़ गई है। भाजपा कार्यकर्ता किस तरह से बिजली रोके ने में मदद करेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई। वहीं गोयल ने बैठक नहीं बुलाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब बैठक ही नहीं होगी तो उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का पता क्या चलेगा और उनका निराकरण कैसे करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिए कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत कम से कम माह में एक बैठक आयोजित कर बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाए और यह बैठक क्षेत्रीय सांसद संतोष अहलावत की अध्यक्षता में हर माह होनी चाहिए।

हवाईपट्टी पर जनप्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान सांसद संतोष अहलावत ने अंचल में बढ़ रही बिजली समस्याओं के समाधान पर के लिए समीक्षा बैठक बुलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बार-बार कहने पर भी बैठक नहीं बुलाई जाती है। जिससे उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है।

15 दिसंबर तक तक मांगे प्रस्ताव
मंत्री गोयल ने कहा कि झुंझुनूं के जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों से 15 दिसम्बर तक यहां की विद्युत समस्याओं के अलावा प्रत्येक गांव, ढाणी को चिह्नित करें कि कहां पर बिजली नहीं है। इसमें बीपीएल, एपीएल श्रेणी को चिह्नित करने के साथ-साथ कृषि तथा गैर कृषि कनेक्शनों को शामिल किया जाएं।

 उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से एक अधिकारी हर महीने निगम के अधिकारियों को साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा करेगा।

ग्रामीणों को दी एप की जानकारी
मंत्री गोयल भरगड़ों की ढाणी में ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणों को ग्रामीण विद्युतीकरण एप का डेमो दिया और बताया कि मोबाइल एप के माध्यम से कहीं भी आप यह पता कर सकते है कि किस जिले में कितने गांवों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है अथवा कितने कार्य चल रहे है और उनकी प्रगति क्या है। 

जाते वक्त हवाई पट्टी पर बात करते हुए कहा कि पीरामल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास तथा पानी जैसे विषयों पर किया जा रहा काम प्रशंसनीय है। इसी से प्रभावित होकर उन्होंने फाउंडेशन को कोयले की खदानों वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आमंत्रित किया है। 

उन्होंने कहा कि पीरामल फाउंडेशन या फिर ऐसी स्वयंसेवी संस्था आगे बढ़ती है तो असल मायने में पीएम नरेंद्र मोदी की टीम इंडिया की भावना फलीभूत होती है। 

जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री गोयल के हवाई पट्टी पहुंचने पर सांसद संतोष अहलावत, अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष सुंदरलाल, विधायक शुभकरण चौधरी, विधायक नरेन्द्र खीचड़, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीवसिंह शेखावत, सभापति सुदेश अहलावत, भाजपा नेता विश्वंभर पूनिया आदि ने स्वागत किया। 

इस मौके पर विद्युत वितरण निगम के एमडी हेमन्त गेरा, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र माहेश्वरी, एसडीएम सुनीता चौधरी, तहसीलदार ओमप्रकाश जांगिड़ आदि मौजूद थे। 


लगेंगे स्मार्ट मीटर
झुंझुनूं.अब भाजपा कार्यकर्ता बिजली चोरी रुकवाने में अधिकारियों की मदद करेंगे। लगातार जिले में बढ़ रही बिजली चोरी व छीजत को कम करने के लिए केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को झुंझुनूं दौरे के दौरान हवाईपट्टी पर अधिकारियों के सामने बिजली चोरी रोकने में भाजपा कार्यकर्र्ताओं का सहयोग लेने की बात कही।

सहयोग करने की बात से बिजली चोरी पर अंकुश लगने की उम्मीद भी बढ़ गई है। भाजपा कार्यकर्ता किस तरह से बिजली रोके ने में मदद करेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई। वहीं गोयल ने बैठक नहीं बुलाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब बैठक ही नहीं होगी तो उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का पता क्या चलेगा और उनका निराकरण कैसे करेंगे। 

उन्होंने निर्देश दिए कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत कम से कम माह में एक बैठक आयोजित कर बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाए और यह बैठक क्षेत्रीय सांसद संतोष अहलावत की अध्यक्षता में हर माह होनी चाहिए। 

हवाईपट्टी पर जनप्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान सांसद संतोष अहलावत ने अंचल में बढ़ रही बिजली समस्याओं के समाधान पर के लिए समीक्षा बैठक बुलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बार-बार कहने पर भी बैठक नहीं बुलाई जाती है। जिससे उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है।

15 दिसंबर तक तक मांगे प्रस्ताव
मंत्री गोयल ने कहा कि झुंझुनूं के जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों से 15 दिसम्बर तक यहां की विद्युत समस्याओं के अलावा प्रत्येक गांव, ढाणी को चिह्नित करें कि कहां पर बिजली नहीं है। इसमें बीपीएल, एपीएल श्रेणी को चिह्नित करने के साथ-साथ कृषि तथा गैर कृषि कनेक्शनों को शामिल किया जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से एक अधिकारी हर महीने निगम के अधिकारियों को साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा करेगा।

ग्रामीणों को दी एप की जानकारी
मंत्री गोयल भरगड़ों की ढाणी में ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणों को ग्रामीण विद्युतीकरण एप का डेमो दिया और बताया कि मोबाइल एप के माध्यम से कहीं भी आप यह पता कर सकते है कि किस जिले में कितने गांवों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है अथवा कितने कार्य चल रहे है और उनकी प्रगति क्या है। 

जाते वक्त हवाई पट्टी पर बात करते हुए कहा कि पीरामल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास तथा पानी जैसे विषयों पर किया जा रहा काम प्रशंसनीय है। इसी से प्रभावित होकर उन्होंने फाउंडेशन को कोयले की खदानों वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि पीरामल फाउंडेशन या फिर ऐसी स्वयंसेवी संस्था आगे बढ़ती है तो असल मायने में पीएम नरेंद्र मोदी की टीम इंडिया की भावना फलीभूत होती है। 

जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री गोयल के हवाई पट्टी पहुंचने पर सांसद संतोष अहलावत, अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष सुंदरलाल, विधायक शुभकरण चौधरी, विधायक नरेन्द्र खीचड़, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीवसिंह शेखावत, सभापति सुदेश अहलावत, भाजपा नेता विश्वंभर पूनिया आदि ने स्वागत किया। इस मौके पर विद्युत वितरण निगम के एमडी हेमन्त गेरा, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र माहेश्वरी, एसडीएम सुनीता चौधरी, तहसीलदार ओमप्रकाश जांगिड़ आदि मौजूद थे। 

इनका कहना है-
कार्यकर्ता उपभोक्ताओं से बेहतर गुणवत्ता वाली बिजली मुहैया कराने के मकसद से केवल निवेदन कर सकते हैं। हर महीने बैठक बुलाने का मकसद है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण होता रहे। 
संतोष अहलावत, सांसद

बिजली चोरी रोकने में कार्यकर्ताओं से सहयोग लेने का मकसद है कि अगर कहीं पर बिजली चोरी हो रही हो और इसकी जानकारी कार्यकर्ताओं को है तो वे निगम को सूचित करें। ताकि कर्मचारी कार्रवाई कर सकें। 
डीएन जांगिड़, एसई झुंझुनूं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो